IIT कानपुर के इंजीनियरों ने बनाई सस्ते फ्यूल वाली बाइक, माइलेज और स्पीड भी धुआंधार

बाइक खरीदने से पहले आम आदमी के मन में पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें आ जाती हैं. लेकिन कानपुर आईआईटी के एक्सपर्ट्स ने इस टेंशन को दूर करने की तैयारी कर ली है. आईआईटी कानपुर ने दो ऐसी बाइक तैयार की हैं जिनको चलाने के लिए केवल 15 प्रतिशत पेट्रोल की जरूरत होगी.

1/9

कानपुर IIT ने तैयार कीं दो बाइक

कानपुर आईआईटी ने दो बाइक तैयार की हैं. जो मेथेनॉल से चलेंगी. यानी लोगों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की टेंशन का लोड नहीं लेना होगा.

 

2/9

दो बाइक शामिल

इनमें एम-85 और एम-15 शामिल हैं. एम-85 में केवल 15 फीसदी पेट्रोल की जरूरत होगी जबकि एम-15 में 85 प्रतिशत पेट्रोल पड़ेगा.

 

3/9

एम-85

तैयार की गई बाइक में एम-85  शामिल है. जो बेहद एडवांस है. इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि पेट्रोल में 85 प्रतिशत मेथेनॉल मिलाया जा सकता है. 

 

4/9

एम-15

वहीं दूसरी बाइक एम-15 है. किसी भी पुरानी बाइक को मेथेनॉल पावर्ड बाइक बनाया जा सकता है. इसमें 15 फीसदी मेथेनॉल मिलाया जा सकता है. यही नहीं पुरानी बाइक भी केवल 100 रुपये में अपडेट हो जाएगी.

 

5/9

एवरेज भी बेहतर

इन बाइक से न केवल पेट्रोल की टेंशन कम होगी बल्कि एवरेज के मामले में भी यह बेहतर होंगी. यानी इनको चलाना सस्ता पड़ने वाला है.

 

6/9

पॉल्युशन भी कम

इसके अलावा इन बाइक के जरिए प्रदूषण भी न के बराबर फैलेगा. यानी ये न केवल किफायती होंगी बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित रहेंगी.

 

7/9

क्या मकसद

कानपुर आईआईटी की ओर से तैयार की गई इन दो बाइकों को बनाने का मकसद पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करना है. 

 

8/9

सस्ती कीमत

पेट्रोल और डीजल के मुकाबले मेथेनॉल की कीमतें बेहत कम हैं. इसे देश में तैयार करना भी बेहद आसान हैं. इसे एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार किया जा सकता है.

 

9/9

कम कीमत

जानकारी के मुताबिक विदेश में मेथेनॉल की कीमत करीब 30 रुपये है. जबकि भारत में अगर यह तैयार होता है तो इसकी कीमत 16 से 17 रुपये तक रह सकती हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link