UP Byelection: मुस्लिम प्रत्याशी ने किया जलाभिषेक, बोलीं- भगवान शिव का आशीर्वाद मेरे साथ
Sisamau Byelection: सीसामऊ सीट को लेकर बीजेपी और समाजवादी दोनों अपना जोर लगा रही हैं. दोनों पार्टियां ऐसा दांव चल रही है कि वोटर उनके पाले में आ जाए. ऐसा ही कुछ सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने किया.
Sisamau Seat Byelection:यूपी में इस समय उपचुनाव को लेकर सबपर सियासी रंग चढ़ा हुआ है. वोटरों को लुभाने के लिए सब नेता अपना अपना दांव चल रहे हैं. इस बीच एक ऐसी ही लोक लुभावनी तस्वीर कानपुर से सामने आई है. यहां सीसामऊ सीट से उपचुनाव प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दिवाली पर वनखंडेश्वर मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा की. उन्होंने मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया और पूजा की. नसीम सोलंकी ने इस अवसर पर चुनाव में जीत के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा.
विदित हो कि नसीम सोलंकी परिवार की बहू हैं. इलाके में उनके परिवार का सियासी रसूख है. उन्होंने मंदिर पहुंचकर कहा कि जिस तरह समाज के हर तबके की निस्वार्थ भाव से मेरे ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी और पति इरफान सोलंकी ने सेवा की,समाज के हित के लिए काम किया उसी तरह मैं भी इलाके की जनता की सेवा करूंगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. नसीम ने कहा कि उनके साथ भगवान शिव और क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है.
बता दें कि सीसामऊ सीट बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच नाक का सवाल बन गई है. दोनों पार्टियां पैनी निगाह लगाकर निगरानी कर रही हैं. इसी हिसाब से यहां चुनावी प्रचार भी चल रहा है.
कौन हैं नसीम
नसीम के ससुर हाजी मुस्ताक सोलंकी 2004 में संसदीय चुनाव लड़े थे. इसके बाद उनके पति इरफान सोलंकी लगातार चार बार विधानसभा चुनाव लड़े और जीते भी.
संबंधित खबरें:
कानपुर के सीसामऊ इलाके में तेज धमाका, मकान में विस्फोट से युवकों के चीथड़े उड़े
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!