Kanpur News: भाजपा नेता धीरज चड्ढा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक तथाकथित ओडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे सपा विधायक नसीम सोलंकी से तीखी बहस करते सुनाई दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऑडियो में दोनों नेताओं के बीच जमकर तकरार हुई. बात इतनी बढ़ गई कि भाजपा नेता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक को चुनौती दे डाली. धीरज चड्ढा ने सपा विधायक से कहा, "तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव तक नहीं जलवा रही. मैं तुम्हें पीटूंगा"**  


वहीं, सपा विधायक नसीम सोलंकी ने भी पलटवार करते हुए भाजपा नेता को खरी-खोटी सुनाई. दोनों के बीच हुई इस गरमागरम बातचीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हालांकि, वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.  


वायरल ऑडियो में भाजपा नेता धीरज चड्ढा नसीम सोलंकी से कह रहे हैं. आपके क्षेत्र में अलाव तक नहीं जल रहा है...कम से कम अलाव तो जलवाइये ...इस के जवाब में जब नसीम ने कहा कि बहुत जगह जल रहा है तो धीरज कहते हैं कि आपके घर में जल रहा है...यह सुनकर नसीम भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तमीज से बात करो...धीरज जब उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं तो नसीम उन्हें पागल कहती हैं. ..दोनों में फोन पर गरमा-गरमी इतनी बढ़ जाती है कि धीरज चड्ढा ये कहते सुनाई देते हैं कि मैं तुम्हें जूतों से मारूंगा...  


गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब धीरज चड्ढा विवादों में आए हैं. इससे पहले भी वे सपा विधायक को धमकाने के आरोपों में सुर्खियों में रह चुके हैं. अब देखना यह है कि यह मामला कहां तक पहुंचता है और दोनों दलों के नेता इस पर क्या रुख अपनाते हैं.  


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ गैंगस्टर ने उड़ाया गर्दा, 12 गाड़ियों के काफिले के साथ रंगबाजी, वीडियो सामने आया