Unnao News : उन्‍नाव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डीसीएम, पिकअप और स्‍कूली बस में भिड़ंत हो गई. टक्‍कर लगने से बच्चों से भरी स्‍कूल बस पुल के डिवाइडर पर टकराकर लटक गई. बस से दो लोग नीचे भी गिर गए. वहीं, डीसीएम और पिकअप के चालक केबिन में फंस गए. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया. पिकअप, डीसीएम और बस चालकों के साथ दो घायलों को अस्‍पताल भेजा गया है. उधर हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हुआ हादसा 
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव शहर के एक निजी इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्र स्कूल की ओर से टूर में शामिल होने गए थे. देर शाम एक निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस से छात्र लौट रहे थे. जैसे ही स्‍कूल की बस लखनऊ बाईपास के पास ओवरब्रिज पर पहुंची कि आगे चल रही डीसीएम से उसकी टक्‍कर हो गई. दोनों के टक्‍कर के बाद पीछे आ रही पिकअप भी हादसे का शिकार हो गई. तीनों वाहन आपस में टकरा गए. 


बस में सवार दो लोग पुल से नीचे गिरे 
हादसे के बाद बच्चों से भरी स्‍कूल बस ओवर ब्रिज की रेलिंग पर जाकर पलट गई. इसके बाद बस में सवार दो लोग पुल से नीचे गिए गए. वहीं, पुल के नीचे से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. क्रेन की मदद से पिकअप चालक व परिचालक के साथ ही घायल बच्चों को निकलवाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


चार स्‍कूली बच्‍चे घायल 
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हादसे में चार बच्‍चों के घायल होने की सूचना है. कड़ी मशक्‍कत के बाद जाम खुलवाया गया.