फर्रुखाबाद/ अरुण सिंह: फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश की पुलिस की छुट्टियों का जो मामला है वह कांस्टेबल राघव चतुर्वेदी के इस पत्र से साफ हो रहा है की सिपाहियों की छुट्टी कैसे मिलती है उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही का एक लेटर सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो छुट्टियों के आवेदन से जुड़ा है. इसमें सिपाही ने छुट्टी लेने की वजह का खुलासा किया है. सिपाही ने लिखा कि बड़ी मुश्किल से अच्छा रिश्ता आया है. शादी की उम्र भी निकल रही है. फिलहाल अफसरों ने उसकी छुट्टी मंजूर कर ली है. पहले भी एक दरोगा ने ससुराल जाने के लिए छुट्टी इसी तरह लेटर पर मांगी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Read This- Love Story: तकरार, प्यार और शादी, बहुत ही खूबसूरत है विराट अनुष्का की लव स्टोरी


सोशल मीडिया पर वायरल आए दिन अजब- गजब तरीके के आवेदन वायरल होते हैं. ऐसा ही एक छुट्टी का आवेदन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस आवेदन में पुलिस के जवान ने शादी के लिए लड़की देखने जाने के लिए छुट्टी की गुहार लगाई है. इस वायरल आवेदन को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, लोग इस पर अजब- गजब रिएस्शन भी दे रहे हैं. सिपाही के छुट्टी मांगने के इस अंदाज को देख सीओ ने सीएल स्वीकार कर ली है. 


कादरीगेट थाने में तैनात सिपाही राघव चतुर्वेदी ने सीओ सिटी को छुट्टी के लिए आवेदन देते हुए लिखा कि मेरे पिता भी पुलिस विभाग में तैनात हैं. पुलिस कर्मियों के बच्चों को शादी के लिए रिश्ते ना के बराबर आते हैं. नौकरी लगे तीन वर्ष हो गए हैं. कुछ दिन पहले पिता जी ने फोन पर बताया कि शादी का रिश्ता आया है. लड़की देखने चलना है. शादी की उम्र भी निकली जा रही है. ऐसे में पांच दिन का अवकाश देने की कृपा करें. पढ़िए क्या लिखा है लेटर में…


सेवा में,
श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय (सदर)


जनपद – फतेहगढ़
विषय- शादी करने के लिए कन्या दर्शनार्थ अवकाश


महोदय,
सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिताजी ने प्रार्थी को दूरसंचार के माध्यम से सूचित किया कि वह प्रार्थी के लिए कन्या देखने जा रहे हैं. प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे तीन वर्ष होने जा रहे हैं. अभी तक प्रार्थी का विवाह नहीं हुआ है. महोदय पुलिस के लड़को के शादी के रिश्ते भी न के बराबर आ रहे हैं. श्रीमान बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है. महोदय प्रार्थी की विवाह की आयु भी अपनी अन्तिम सीढ़ियों पर है. 


अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्राथी को दिनांक 3/09/23
से 5 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. महोदय की महान कृपा होगी. 


WATCH G20 Summit Update: जी20 में कौन-कौन से देश से आए हैं मेहमान, देखें पूरी लिस्ट