Kanpur News (प्रवीण पांडेय) : यूपी के कानपुर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. शनिवार देर रात कानपुर में चलती कार के बीच एक महिला के साथ दो युवक गंदा काम कर रहे थे. शर्मनाक बात यह है कि इस दौरान कार में महिला के साथ उसके चार बच्चे भी मौजूद थे. आरोप ये है कि महिला नशे की हालत में थी. कार में चल रहे इस गंदे काम का खुलासा तब हुआ जब गाड़ी अनियंत्रित होकर एक डिवाडर से टकरा गई. लोग आनन-फानन में मदद के लिए पहुंचे, लेकिन जब उन्होंने कार के अंदर देखा तो वे दंग रह गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार में मिला आपत्तिजनक सामान
बता दें कि यह एक्सीडेंट कानपुर -जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित जेके चौराहे के पास हुआ. स्थानीय लोग जब मदद के लिए पहुंचे, तो कार के अंदर नशे में धुत महिला, दो युवक और चार मासूम बच्चे मौजूद थे. कार में कई तरह की आपत्तिजनक सामाग्री भी पाई गई, जिनमें 3-4 पैकेट कॉन्डोम के थे. महिला नशे की हालत में थी और उसके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. एक युवक भी बिना कपड़ों के कार के अंदर था.


6 साल के बच्चे ने क्या बताया?
कार में मौजूद 6 साल के बच्चे ने बताया कि 'ये दोनों लोग (साहिल और शनि) मेरी मां के साथ दो दिनों से गलत काम कर रहे थे.' इस बात से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला इतने नशे में थी कि वो अपने कपड़े भी नहीं पहन पा रही थी. वहां मौजूद महिलाओं ने उसे कपड़े पहनाए. हालांकि पुलिस भी इस बात से हैरान थी कि ये सब बच्चों को कार में क्यों ले जा रहे थे. उनकी पहले से जान पहचान थी तो कार में कहां जा रहे थे. 


यह भी पढ़ें - Kushinagar News: डेढ़ साल की मासूम से हैवानियत करने वाले दुष्कर्मी को मिली 20 साल सजा


यह भी पढ़ें - UP News: यूपी में 'लव जिहाद' पर उम्रभर झेलनी पड़ सकती है जेल की सजा, पेश विधेयक में सजा दोगुनी