अली मुक्ता/कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले (Kaushambi News) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पत्नी के मायके जाने पर जहरीला पदार्थ निगल लिया. युवक की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
मामला सैनी कोतवाली के शाखा बरीपुर गांव का है. यहां रहने वाला उमेश मजदूरी कर परिवार का पेट भरता है. कुछ महीने पहले उसकी शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही दंपति में झगड़ा होने लगा. रोज-रोज के लड़ाई-झगड़े से नाराज होकर पत्नी मायके चली गई. पत्नी के मायके चले जाने से उमेश परेशान हो गया. उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया. जहर निगलने के बाद उमेश की तबियत बिगड़ने लगी. परिजन  108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. युवक को भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


कानपुर: 12वीं के छात्र की हत्या, स्कूल की छुट्टी के बाद नहीं पहुंचा था घर


अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने कहा, "सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने घरेलू हिंसा से परेशान होकर जहर खा लिया था. आज उसकी मौत हो गयी है. मौके पर पुलिस है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो रही है. जांच की जा रही है, जो भी सत्यता होगी कार्यवाही की जाएगी. परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है. लेकिन जांच के दौरान ऐसी कोई बात आने पर कार्रवाई की जाएगी." 


दुष्कर्म पीड़िता पर हमले के मामले में बाराबंकी पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार


बागेश्वर में भी युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या 
बागेश्वर में भी एक युवक ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर ली. मृतक का नाम कमलेश है, जो बागेश्वर के फरसाली का रहने वाला था. आत्‍महत्‍या का कारण अग्निवीर में असफल होना बताया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्‍टमार्टम के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये ले गए. कमलेश ने आत्महत्या से पहले अपने दोस्तों को एक वीडियो जारी कर बताया कि फिजिकल और मेडिकल में 200 मार्क्स और रिटेन पेपर में एनसीसी सी सर्टिफिकेट होने के कारण उसका अग्निवीर में होना फाइनल था, लेकिन उसे फेल कर दिया गया. कमलेश वीडियो में रोते हुए कह रहा है कि उसका सब कुछ खत्म हो गया है, इसलिए वो जिंदगी खत्म कर रहा है. वीडियो मिलते ही दोस्त उसके घर पहुंचे. आनन-फानन में कमलेश को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.