नई दिल्ली: घी खाने के तो कई फायदे हैं, लेकिन स्किन के लिए भी यह एक औषधि की तरह काम करता है. कई गुणों से भरपूर घी त्वचा पर निखार लाने के बड़े काम आता है. सर्दियों के मौसम में हमें इसकी जरूरत भी होती है क्योंकि जाड़ों में हमारी त्वचा ड्राई हो जाती है. हम आपको बताएंगे कि घी के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन पर कैसे ग्लो ला सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जब कोरोना रुला रहा था, तब भारतीय गूगल से पूछ रहे थे 'कैसे बनाएं पनीर और जलेबी?'


आंखों की जलन और सूजन होती है कम
अगर आप आंखों के चारों तरफ घी लगाएंगे तो जलन और सूजन दोनों से आराम मिलेगा. रोज घी लगाकर आंखों के पास मालिश करने से आखों की चमक बढ़ती है.


चेहरे की झुर्रियां हो जाएंगी छू मंतर
घी इस्तेमाल करने से त्वचा पर हो रही झुर्रियों को हटाया जा सकता है. रोजाना घी का सेवन किया जाए तो स्किन पर निखार आने लगता है. स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए घी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.


ये भी पढ़ें: यह है आपके 2021 का Holiday Calendar, प्लान कर लें अपनी छुट्टियां और ट्रिप्स


होंठों के लिए करें लिप बाम की तरह इस्तेमाल
सर्दियों में हम सब ही होंठों के ड्राई होने से या फटने से परेशान रहते हैं. इसके लिए आप घी को लिप बाम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. होंठ मॉइस्चराइज रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Food Packet पर लिखी ये चीजें पढ़कर खरीदते हैं सामान, तो न करें ऐसी गलती


एड़ियां भी निखर जाएंगी
फटी एड़ियों पर घी दवा की तरह काम करता है. अगर आप एड़ियों में घी लगाते हैं तो उनका एंकल क्रैक सही होने लगेंगे. इस समस्या से परेशान लोगों को रोज रात में घी लगाकर मोजे पहन लेने चाहिए. इससे एड़ियों को आराम मिलेगा.


WATCH LIVE TV