धनतेरस पर कुबेर मंदिर में लगा लो अर्जी, घर परिवार पर होगी धन वर्षा
धनतेरस के दिन इस कुबेर मंदिर के दर्शन करकें अमीर बन जाएंगे आप. लाखों भक्त हर साल आते हैं अपनी बिगड़ी बनाने इस मंदिर में.
धनतेरस
आज यानी 10 नवंबर 2023 को पूरें देश में धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. जहां सभी छोटे-बड़े बाजारों में लाखों लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है. भारत में बड़ी ही धूमधाम के साथ दिवाली से पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. आज हम आपको एक ऐसे कुबेर मंदिर के बारे में बताएंगे जहां अर्जी लगाने से कभी भी घर परिवार में धन की कमी नहीं होगी. भारत में धनतेरस पर मां लक्ष्मी सहित धन देवता कुबेर को भी पूजा जाता है. अपने दिल की हर इच्छा पूरी करने के लिए उत्तराखण्ड स्थित इस कुबेर मंदिर में अपनी अर्जी जरूर लगाएं ताकि आप भी लाखों भक्तों की तरह ही धर्म लाभ पा सकें.
कहां हैं कुबेर का भव्य मंदिर?
धनतेरस के पावन दिन पर अपनी हर इच्छा पूरी करने के लिए इस कुबेर मंदिर में अर्जी जरूर लगाएं. 7वी शताब्दी में बना यह कुबेर मंदिर उत्तराखण्ड की देवभूमि में स्थित है. उत्तराखण्ड से तकरीबन 40km दूर परजागेश्वर धाम स्थित है. इस धाम में एक कुबेर मंदिर भी है जिसकी मान्यता विदेशियों के बीच भी काफी अधिक है. मंदिर परिसर के आसपास वाले लोग इस मंदिर में रोज पूजा अर्चना करते हैं. धनतेरस और दिवाली के शुभ अवसर पर मंदिर में भारी संख्या में भक्तजन आते हैं.भारत के इस कुबेर मंदिर में दर्शन पाने वाले प्रत्येक भक्त की इच्छा अवश्य पूरी होती है. इसी के साथ यहां लगाई गई अर्जी का फल हमें अवश्य मिलता है.