हाथरस केस: कुमार विश्वास का ट्वीट - `दीदी बंगाल को संभालो, PM बनने के चक्कर में कई उतावले बर्बाद हुए`
उन्होंने कहा कि राजनैतिक हत्याओं और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण से बुआ-भतीजे बाहर आओ और जो काम मिला है वो करो.
हाथरस: कवि कुमार विश्वास ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि यूपी सरकार का विरोध जैसे करना है वह हम कर रहे हैं, आप पहले गुरुदेव रवीन्द्र के बंगाल को तो ठीक से सँभाल लो. उन्होंने कहा कि राजनैतिक हत्याओं और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण से बुआ-भतीजे बाहर आओ और जो काम मिला है वो करो. जल्दी पीएम बनने के चक्कर में आपके कई उतावले भाई बर्बाद हो लिए दीदी,आप तो बचो.
गौरतलब है कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता मे विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा था कि वह भी पीड़िता के परिवार से मिलना चाहती हैं. जो भी हुआ वह निंदनीय है. इसी को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया दी है.
आपको बता दें कि हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर को खेत में मवेशियों के लिए चारा लाने गई 19 वर्षीय दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी. इस वारदात का आरोप गांव के ही चार युवकों पर लगा है, ये सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीते दिनों उसकी मौत हो गई. इसके बाद से ही विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं.
WATCH LIVE TV