ऑक्सीजन सिलेंडर पर अटकी आखिरी सांसें, महाकुंभ पहुंचे महंत इंद्रगिरी महाराज, 97 फीसदी फेफड़े खराब
Kumbh Mela: आह्वान अखाड़ा के महंत इंद्र गिरी महाराज ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे महाकुंभ में शामिल हुए. इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. आइए जानते है पूरा मामला..
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने लगी है, और देशभर से संत-महात्मा व अखाड़ों का आगमन जारी है. इसी क्रम में आह्वान अखाड़ा के महंत इंद्र गिरी महाराज ने सबको चौंका दिया. 97% से ज्यादा फेफड़े खराब होने के बावजूद, ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे उन्होंने कुंभ में शामिल होने का संकल्प लिया.
चार साल पहले डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी थी कि वे आश्रम से बाहर न जाएं, लेकिन महंत ने अपनी इच्छाशक्ति और आस्था के बल पर महाकुंभ में आने का फैसला लिया. उन्होंने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि यह कुंभ मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. चाहे कुछ भी हो जाए, मैं इसे खत्म करके ही जाऊंगा.
महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत 13 जनवरी से होगी, लेकिन संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो चुका है. इंद्र गिरी महाराज ने इसे अपनी अंतिम इच्छा बताया और कहा कि आस्था और दृढ़संकल्प ने उन्हें इस निर्णय के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढे़ं: कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा, संभालेंगे कुंभ मेले की सुरक्षा कमान, खालिस्तानी ख़तरे के बीच बड़ी जिम्मेदारी
महाकुंभ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News!महाकुंभ की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं महाकुंभ के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!