Prayagraj Latest News: यूपी के प्रयागराज के चकिया क्षेत्र में पहली बार साधुओं की शोभायात्रा निकलने के बाद हिंदू समुदाय ने राहत की सांस ली है.  यह वही इलाका है, जहां कभी अतीक अहमद का आतंक इस कदर हावी था कि हिंदू वहां खुलकर जश्न मनाने या शोभायात्रा निकालने की हिम्मत नहीं कर पाते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह परिवर्तन तब दिखा जब अग्नि अखाड़े के साधु संतों ने चकिया से शोभायात्रा निकालकर अखाड़े तक पहुंचने का साहस किया. इस इलाके में कभी कानून का राज नहीं था, लेकिन अब योगी सरकार के प्रयासों से लोग बेखौफ होकर अपने धार्मिक आयोजन कर पा रहे हैं. 


हिंदुओं की प्रतिक्रिया
स्थानीय हिंदू लोगों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है.  एक व्यक्ति ने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि अतीक का आतंक खत्म होगा और यहां से शोभायात्रा निकल पाएगी. यह बदलाव दिखाता है कि यूपी में अब कानून का राज है. 


मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया
एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने भी कैमरे पर योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अब कानून-व्यवस्था बेहतर हो गई है. लोग बेखौफ होकर जी रहे हैं. यह बदलाव पहले कभी संभव नहीं था. 


इसे भी पढे़ं; कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा, संभालेंगे कुंभ मेले की सुरक्षा कमान, खालिस्तानी ख़तरे के बीच बड़ी जिम्मेदारी


इसे भी पढे़ं: कौन हैं जगद्गुरु रामानंदाचार्य, महाकुंभ में लगवाए डरेंगे तो मरेंगे के पोस्टर, बंटेंगे तो कटेंगे के बाद नया नारा