Mahakumbh 2025: महाकुंभ की सुरक्षा के लिए प्रयागराज और उसके पड़ोसी आठ जिलों में अभेद्य चक्रव्यूह तैयार किया गया है. प्रयागराज को जोड़ने वाले सात प्रमुख मार्गों पर प्रत्येक पर चेकपोस्ट स्थापित की गई है, जहां वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जाएगी.  जो 24 घंटे निगरानी रखेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

102 चेकिंग मोर्चे, 1026 सुरक्षाकर्मी तैनात
प्रयागराज को जोड़ने वाले सात मार्गों और आठ सीमावर्ती जिलों पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की चेकिंग के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं. इन मोर्चों पर 1026 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी, 76 महिला आरक्षी, और 113 होमगार्ड/पीआरडी जवान शामिल हैं. इसके अलावा, सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए तीन सेक्शन पीएसी, पांच वज्र वाहन, दस ड्रोन, और चार एंटी-सबोटाज टीम तैनात की गई हैं.


24 घंटे निगरानी
सुरक्षा टीम 24 घंटे हाई अलर्ट पर है. ड्रोन कैमरों और एंटी-सबोटाज टीम की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. प्रमुख मार्गों पर फ्रिस्किंग और चेकिंग के साथ ही हर व्यक्ति और वाहन की जांच की जा रही है.


श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही और सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. प्रयागराज और उससे जुड़े क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं. 


इसे भी पढे़ं: महाकुंभ में कॉल सेंटर सिस्टम, सुई भी खोई तो 10 सेंटर से LIVE मदद, सोशल मीडिया से लेकर विशाल स्क्रीनों तक फ्लैश होगी सूचना


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Mahakhumbh News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!