Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में गोरखपुर के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं लापता है हादसे में मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. दरअसल गोरखपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे हुए थे. दरअसल कुंभ स्नान के बक्त भीड़ पर काबू नहीं हो पाया और वहां अफरा- तफरी मच गई. भीड़ में दो श्रद्धालु नगीना देवी और निषाद दब गए. जिनमें दोनों की मौत हो गए. घटना के दौरान वरिष्ठ मुनि घायल हो गए. इलाज के दौरान उन्होंनें दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग शवों को लेने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोरखपुर की दो महिलाएं लापता
महाकुंभ में भगदड़ के बाद गोरखपुर की दो महिलाएं भी लापता हो गई है. परिवार के लोग उनकी तलाश में जुटे हुए है. हादसे में स्नान करने गई महिलाओं के नाम विघा देवी व मालती देवी बताया जा रहा है. ये दोनों महिलाएं प्रयागराज स्नान करने के लिए पहुंती हुई थी.


बलिया के चार श्रद्धालुओं की मौत
बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव निवासी 35 वर्षीय रीना देवी और उनकी 12 वर्षीय बेटी रोशनी की भगदड़ में मौत हो गई. इसी भगदड़ में नगरा थाना क्षेत्र की 55 वर्षीय मीरा देवी और 40 वर्षीय रिंकी सिंह की भी जान चली गई. परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


गोंडा के श्रद्धालुओं की मौत
गोंडा जिले के रुपईडीह गांव के रहने वाले 47 वर्षीय ननकन अपनी पत्नी रामादेवी, चेचरे दामाद, चाचा और अन्य परिजनों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई और अफरातफरी में ननकन की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों को साथ गए श्रद्धालुओं ने फोन पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद घर में मातम छा गया.


संतकबीरनगर के दो श्रद्धालुओं की मौत
संतकबीरनगर के श्रद्धालु महाकुंभ के स्नान के लिए अपने रिश्तेदारों व परिवार के लोगों के साथ गए हुए थे लेकिन वहां गंगा स्नान के पावन अवसर पर दो श्रद्धालुओं की  मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बन गया. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को गांव पहुंचाया जा रहा है.


और भी पढ़े: प्रयागराज में क्या है संगम नोज, क्यों यहीं महाकुंभ स्नान की श्रद्धालुओं में रही होड़, फिर मची भगदड़