Prayagraj Mahakumbh 2025: घर बैठे LIVE दिखेगा पूरा महाकुंभ, मोबाइल में इस एप्लीकेशन पर देखें डिजिटल कुंभ मेला
Maha Kumbh Mela 2025 Prayagraj: महाकुंभ मेले का नजारा अपने मोबाइल पर 360 डिग्री व्यू में सीधे सीधे देखा जा सकेगा. गूगल मैप के इस फीचर से श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों को सुविधा मिल सकेगी.
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोमांच की व्यवस्था भी होगी. यहां के प्रमुख स्थलों की लोकेशन गूगल मैप पर तो मिलेगी ही साथ ही श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों को एक और अनूठा अनुभव हो पाएगा. कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल पर श्रद्धालु महाकुंभ मेले के किसी भी जगह का 360 डिग्री व्यू का खूबसूरत नजारा देख पाएंगे. प्रयागराज विकास प्राधिकरण से हुए समझौते के अंतर्गत गूगल द्वारा यह सेवा दी जाएगी. गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार द्वारा यह जानकारी साझा की गई है.
मेले के प्रमुख स्थलों को करें ट्रैक
परेड स्थल पर हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में उप्र नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार के साथ एमओयू पत्र का आदान प्रदान किया गया जिसके बाद गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इस बारे में और बताया कि एमओयू के तहत यह पहली दफा हो रहा है. जब किसी अस्थायी शहर के लिए गूगल द्वारा नेविगेशन या अन्य कोई सुविधाएं दी जा रही हैं. नेविगेशन को लेकर पहले ही फैसला किया जा चुका था. इसके अंतर्गत गूगल मैप पर महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों जैसे कि मंदिरों, स्नान घाटों के साथ ही पांटून पुलों जैसी जगहों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है.
गूगल मैप का स्ट्रीट व्यू फीचर
गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर को भी अब इसमें कनेक्ट कर दिया गया है. इस फीचर से मोबाइल पर ही किसी विशेष जगह का नजारा 360 डिग्री व्यू में देखा जा सकेगा. इसके जरिए अब महाकुंभ मेले के भी अलग-अलग जगहों का 360 डिग्री व्यू में देखा जा सकता है. यह सुविधा महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं तक पहुंच जाएगी. इसका फायदा देश के कोने कोने से लेकर विदेश में भी बैठा लोगों को मिल पाएगा. वो लोग महाकुंभ मेले के रोमांच का अनूठा अहसास विदेश से भी कर पाएंगे.
इस तरह करें इस्तेमाल
सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों को लेकर इस सुविधा को शुरू किया गया है. आइए जानें कैसे उसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
गूगल मैप एप्लीकेशन को एंड्रॉइड मोबाइल पर खोलें
सर्च बार में महाकुंभ से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का नाम लिखें.
बाई ओर से नीचे की ओर स्ट्रीट व्यू आइकन वाले थंबनेल पर टैप करें.
संबंधित स्थल के 360 डिग्री व्यू का नजारा आपके सामने होगा.
और पढ़ें- ब्रह्मचर्य की शिक्षा से लेकर खुद का पिंडदान करने तक, जानें नागा साधु बनने की प्रकिया
और पढ़ें- महाकुंभ के VVIP कैंप के आगे 5 स्टार होटल भी फेल, टेंट सिटी में होगा स्वर्ग सा नजारा