Kumbh Mela 2025: कुंभ में नहाने के लिए बिहार से खुलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और समय
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है. रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. श्रृद्धालु की कोशिश है कि एक बार प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा लें. इस महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े उपाय अपनाए जा रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है. रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
पटना से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन
इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें कुंभ के लिए जाएंगी. सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल. इस ट्रेन का गाड़ी नंबर है 05559. रेलवे की ओर से जारी टाइम-टेबल के मुताबिक यह ट्रेन 18 जनवरी को सहरसा से सुबह 9.00 बजे खुलेगी और दोपहर 14.45 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं 19.40 बजे डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 23.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. जिसके बाद अगले दिन यानी की सुबह 6.30 बजे टूण्डला पहुंच जाएगी. वापसी में यही गाड़ी 05560 नंबर बन कर लौटेगी.
टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल
टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को टूण्डला से दिन में 11.20 बजे खुलेगी. जो कि शाम में यानी कि 19.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. यह ट्रेन अगले दिन यानी की मध्य रात्री में 00.10 बजे दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. जिसके बाद तड़के सुबह 3.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी और करीब 10.00 बजे सुबह सहरसा पहुंच जाएगी. कंभ मेला के लिए चलाए जा रहे इस स्पेशल में शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के 7 वहीं साधारण (जेनरल) श्रेणी के 7 कोच होंगे.
सहरसा-टूण्डला-सहरसा
सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल. इस ट्रेन का नंबर है 05561. यह ट्रेन 22 और 27 फरवरी को सहरसा से 9.00 बजे चलेगी. जो कि पटना में 14.45 बजे पहुंचेगी. वहीं 19.40 बजे दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन रात में करीब 23.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी जिसके बाद अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए यह ट्रेन अगले दिन 6.30 बजे टूण्डला पहुंच जाएगी.
यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 05562 बनकर चलेगी. जो कि टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल के नाम से जानी जाएगी. यह ट्रेन 23 और 28 फरवरी को टूण्डला से 16.20 बजे चलेगी. यह अगले दिन खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी. यह ट्रेन तड़के सुबह 5.20 मिनट पर दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. वहीं सुबह 8.55 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी. यहां से चलते हुए यह ट्रेन करीब 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर और जेनरल के 7-7 कोच होंगे.
सहरसा-भिण्ड-सहरसा
सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का गाड़ी नंबर 05563 है. यह ट्रेन 8 फरवरी को सहरसा से सुबह 6.10 बजे खुलेगी. जो कि 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और 18.30 बजे प्रयागराज होते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी जिसका ट्रेन नंबर 05564 है. भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बनकर 9 फरवरी को भिण्ड से 03.30 बजे चलेगी. वहीं 11.00 बजे प्रयागराज, 13.40 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 17.25 बजे पटना जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में भी शयनयान श्रेणी और साधारण श्रेणी के 7-7 कोच रहेंगे.
रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल
रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन. इस ट्रेन का नंबर है 05205. रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को रक्सौल से 22.00 बजे चलेगी. जो कि अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 11.10 बजे प्रयागराज रुकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी.
वापसी में यही गाड़ी ट्रेन नंबर 05206 बनकर लौटेगी. जो कि 20 फरवरी, 2025 को टूण्डला से 11.20 बजे चलेगी. शाम 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और तड़के सुबह 3.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंच जाएगी. वहीं यह ट्रेन सुबह 7.00 बजे मुजफ्फरपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में भी शयनयान श्रेणी के 07 और साधारण श्रेणी के 07 कोच रहेंगे. ऐशे में अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करना चाहते हैं तो समय सारणी को देखकर ही चलें.