Kumbh 2025: अगले साल की शुरुआत में प्रयागराज में कुंभ का आयोजन होना है इसे लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं. इस दिशा में गंगा के किनारे रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है. खास बात यह है कि यह रिवर फ्रंट मरीन ड्राइव की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार यह फ्रंट 15 नवंबर से आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. आपको बता दें कि अगले साल होने वाले कुंभ में एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 40 करोड़ से अधिक भक्त और श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. ऐसे में इन लोगों की आवाजाही निर्बाध रूप से हो इसके लिए इंतजाम की आवश्यकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रिवर फ्रंट के अलावा प्रयागराज में इस समय शहर के भीतर और बाहर सड़कों का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. बात अगर रिवर फ्रंट की हो तो इसके बनने से लोगों को बहुत सुविधा हो जाएगी. अपर कुंभ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक मुंबई की मरीन ड्राइव की तरह प्रयागराज में भी गंगा किनारे लगभग 15.25 किलोमीटर सड़क बनाई जा रही है. इस रिवर फ्रंट की लागत 213 करोड़ बताई जा रही है. फिलहाल इसका 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है.


जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा. इस रिवर फ्रंट की मदद से कुंभ की भीड़ को व्यवस्था में रखने में सहायता होगी. इस समय सिंचाई विभाग और दूसरे सहयोगी विभागों की मदद से इसे बनाया जा रहा है. सिंचाई विभाग के सीनियर इंजीनियर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि गंगा के दोनों किनारों पर बन रहे इस रिवर फ्रंट का काम आम सड़कों से बिलकुल अलग है. यह फ्रंट इंटरलॉकिंग, बोल्डर क्रेट से बन रहा है जिसमें स्लोप पिचिंग भी होगी. गंगा से लगे कई इलाकों में रिवर फ्रंट बन रहा जैसे रसूलाबाद घाट से नागवासुकी मंदिर तक, सूरदास से छतनाग तक, कर्जन ब्रिज के समीप महावीर पुरी तक. एक बार रिवर फ्रंट बन जाने से कुंभ के बाद भी लोग यहां आते रहेंगे.