Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज के साथ-साथ कानुपर और झांसी के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. जिससे मेले में आने जाने वालों के लिए बहुत बड़ा तोहफा मिला है. जहां कानपुर और झांसी से प्रयागराज के लिए मेमू रेल चलाई गई हैं. इससे पहले अयोध्या और वाराणसी को ऐसी ही मेमू रेल का तोहफा दिया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर के गोविंदपुरी से चलेगी रेल
कानपुर के गोंविदपुरी स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 04109 रोज दोपहर 3 बजकर 45 मिनट से गंतव्य के लिए रवाना होगी. रेल बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी के रास्ते होते हुए शाम 7 बजकर 05 मिनट से 7 बजकर 15 मिनट के बीच में प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी. उसके बाद वहां से नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डबरा, मानिकपुर के रास्ते होते हुए वही रेल चित्रकूट रात 11 बजकर 50 मिनट तक पहुंचेगी. चित्रकूट से वापसी में ट्रेन सुबह 7:00 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंच जाएगी. वहीं दूसरी मेमू रेल की भी समय सारिणी जारी कर दी गई है. जो गोविंदपुरी से ट्रेन संख्या 04110 सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर चलकर 11 बजकर 50 मिनट तक चित्रकूट पहुंच जाएगी. 


झांसी से चलने वाली ट्रेन का भी टाइम टेबल जारी
ठीक इसी तरह झांसी के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन से ट्रेन संख्या 01803 दोपहर 12 बजे चलेगी. जो चिरगांव, मोठ, ऐट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविंदपुरी, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी के रास्ते  रात 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 9 बजे के बीच में प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी. वापसी के लिए ट्रेन संख्या 01804 नैनी, शंकरगढ़, बढ़गढ़, डबरा, मानिकपुर, चित्रकूट, अतर्रा, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी, ओरछा के रास्ते सुबह 9 बजे तक झांसी पहुंचेगी. 


और पढ़ें - महाकुंभ मेले में तकनीक का तांडव: ड्रोन और CCTV से सुरक्षा का मजबूत कवच


और पढ़ें - प्रयागराज महाकुंभ में 13 अखाड़े, किसको कहां मिलेगी जमीन, दिवाली बाद होगा तय


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kumbh Mela Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!