Mahakumbh 2025 Live Updates: आज दिल्‍ली जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी को महाकुंभ आने का देंगे निमंत्रण

प्रीति चौहान Jan 10, 2025, 16:46 PM IST

Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी के प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के लिए रेडियो चैनल शुरू किया. साथ ही कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया. आज प्रयागराज महाकुंभ में 11वां अखाड़ा प्रवेश करेगा. कीडगंज से भव्य शोभायात्रा के जरिए महाकुंभ छावनी में प्रवेश होगा.

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशवाणी के स्पेशल रेडियो चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया.  प्रयागराज महाकुंभ में भव्यता के साथ नया उदासीन अखाड़े के संत महाकुंभ छावनी में प्रवेश करेंगे. महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश के मामले में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान देते हुए कहा कि वंदे मातरम बोलने में जिन्हें होती है तकलीफ, उन्हें क्यों दिया जाए महाकुंभ में प्रवेश. महाकुंभ में केरल एक बाबा सोने से लदे हुए हैं. उन्होंने 6 किलो सोना पहन रखा है.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • Mahakumbh Live Updates:मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच जरूरी 

    ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के वक्फ बोर्ड से संबंधित बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के लोग भू माफियाओं से मिलकर जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहे हैं, इसलिए सभी संपत्तियों की जांच होना जरूरी है.

  • Mahakumbh Live Updates: सीएम योगी ने कहा, यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ

    प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विवादित ढांचे को मस्जिद कहने से बचने की सलाह दी, कहा कि यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है. 

  • Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में आचार्य कैलाशानंद गिरि की भव्य शोभायात्रा रवाना

    श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के पीठाधीश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरि की शोभायात्रा महाकुंभ क्षेत्र के लिए रवाना हो गई. इसमें हजारों साधु-संत शामिल हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने पूरी दुनिया को महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया. 

  • Mahakumbh Updates:  महाकुंभ रामबाग और झुंसी स्टेशनों पर 46 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

    महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 46 ट्रेनों को रामबाग और झुंसी स्टेशनों पर पांच मिनट के लिए अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है. इनमें 32 ट्रेनें झुंसी और 14 ट्रेनें रामबाग स्टेशन पर रुकेंगी. 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ रामभद्राचार्य के शिविर में बॉलीवुड और संगीत जगत की चमक

    महाकुंभ नगर के सेक्टर छह में तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के शिविर में मालिनी अवस्थी, हेमा मालिनी, जुबिन नौटियाल, कंगना रनौत, और संजय दत्त समेत कई सितारे शामिल होंगे। यह शिविर कला, संस्कृति और भक्ति के रंगों से सराबोर होगा.

  • Mahakumbh Live Updates:  महाकुंभ मेला में शौचालय, परिवहन और पार्किंग की अभूतपूर्व व्यवस्था

    महाकुंभ मेला 2025 में 1.5 लाख शौचालय, 30 पांटून पुल, और 13 अखाड़े स्थापित किए गए हैं. 5,000 एकड़ पार्किंग, 550 शटल बसें, 300 इलेक्ट्रिक बसें, 3,000 स्पेशल ट्रेनें, और 14 नई उड़ानों की सुविधा दी जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग एरिया भी तैयार है. 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: पीएम मोदी को महाकुंभ आने का निमंत्रण देंगे सीएम योगी

    प्रयागराज : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज दिल्ली जा रहे हैं. सीएम योगी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और महाकुंभ आने को लेकर निमंत्रण देंगे. 

  • यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में अमेरिका और यूरोप से आने को तैयार लोग

    प्रयागराज : प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बार प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगकर 26 फरवरी तक चलेगा. पूर्णिमा की तिथी से महाकुंभ की शुरुआत होगी. इस महाकुंभ में 75 देशों के श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. टूर एंड ट्रैवल संचालित करने वाले ऑपरेटरों का दावा है कि इस बार अमेरिका के साथ-साथ यूरोप के कई अन्य देशों से भी लोग महाकुंभ 2025 में आने के लिए तैयार हैं. इसके लिए विदेशी नागरिकों ने बुकिंग करवानी भी शुरू कर दी है. ऐसे में टूर एंड ट्रैवल्स संचालकों की बल्ले-बल्ले है.

     

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में कॉल सेंटर की व्‍यवस्‍था

    प्रयागराज : महाकुंभ में अब कॉल सेंटर सिस्टम की जैसी व्यवस्था की गई है, जहां सुई भी खोने पर 10 सेंटर से लाइव मदद मिल सकेगी. सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी साझा की जाएगी और विशाल स्क्रीनों पर सूचना फ्लैश होगी. इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का तुरंत समाधान मिल सकेगा, ताकि महाकुंभ में उनकी यात्रा सुगम हो. 

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज की अनामिका ने हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

     

    प्रयागराज : महाकुंभ 2025 की झलक बैंकॉक में भी दिखाई दी है. प्रयागराज की बेटी अनामिका  बैंकॉक में 13 हजार फीट की ऊंचाई से महाकुंभ का आधिकारिक झंडा पहराते हुए स्‍काई डाइविंग कर नया कीर्तिमान बनाया है. प्रयागराज की बेटी ने अपने साहसिक प्रदर्शन से दुनियाभर को महाकुंभ में आने का अनोखा निमंत्रण दिया है. 

  • Mahakumbh LIVE Update:  महाकुंभ को लेकर रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल
    महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत दिनांक 09-01-2025 को समय 15.00 बजे प्रयागराज पुलिस द्वारा प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म 1 एवं 6 पर एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया. इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकवादी घटना के दौरान बंधकों को सुरक्षित बचाने की प्रक्रिया का परीक्षण करना था।

  • Mahakumbh LIVE Update: चंद्रशेखर के बयान पर संतों में नाराजगी
    बाबाओं की चेतावनी चंद्रशेखर माफी मांगे नहीं तो बाबा फ़ौज दंड देगी. सांसद चंद्रशेखर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बाबाओं की अलग-अलग फौज ने कमरकस ली है और चंद्रशेखर रावण से कहा है तत्काल माफी मांग कर गंगा में डुबकी लगा ले संत माफ कर देंगे. संतों की फौज तैयार है चंद्रशेखर रावण को दंड देने के लिए कुछ संतों ने कलियुग का रावण बताया चंद्रशेखर को. कहा, चंद्रशेखर की सनातन विरोधी मानसिकता है वह अपने बयानों से बाज आ जाएं वरना कहीं के नहीं रहेंगे.

  • Mahakumbh Mela 2025: यूपी में शाही स्नान के छह दिन होंगी छुट्टियां! जानें मकर संक्रांति-बसंत पंचमी से मौनी अमावस्या तक पूरा हॉलीडे कैलेंडर

     

  • Mahakumbh LIVE Update:महाकुंभ में उड़ेंगे विमान, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

  • Mahakumbh LIVE Update: संतों का सड़क पर प्रदर्शन
    संत सड़क पर कर रहे प्रदर्शन,अखाड़ा में जल व्यवस्था खराब होने का लगाया आरोप,अखाड़े में संतों को धरने पर बैठना पड़ रहा है...धरने पर बैठे संतों ने कहा योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाएं बेहतर की हैं पर जल संसाधन विभाग योगी आदित्यनाथ की इमेज खराब कर रहा है. इसीलिए उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है. अखाड़ों की आवाजाही का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है संत धरने पर बैठे हुए हैं सड़क पर. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतों में भारी आक्रोश है.

  • Mahakumbh LIVE Update: CM योगी का प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन आज

     

  • Mahakumbh LIVE Update: सुर्खियों के लिए सनातन पर सवाल!

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: 14 जनवरी को प्रमुख स्नान
    सभी अखाड़ों का प्रमुख स्नान 14 जनवरी, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी को होता है.अखाड़े की प्राचीन परंपरा है. तब उस समय के हिसाब से व्यवस्था चलती थी. आज के समय में 200 से 300 गुना ज्यादा व्यवस्था शासन और प्रशासन की ओर से की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कष्ट ना हो.
  •  Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में गोल्डन बाबा 
     महाकुंभ में केरल एक बाबा सोने से लदे हुए हैं. इन्हें सोना इतना पसंद है कि 6 किलो सोना पहन रखा है इस सोने की कीमत 4 करोड़ रुपये है.

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज प्रयागराज महाकुंभ में 11वां अखाड़ा प्रवेश करेगा. सुबह 10 बजे पूरी भव्यता के साथ नया उदासीन अखाड़े के संत महाकुंभ छावनी के लिए होंगे रवाना. कीडगंज से भव्य शोभायात्रा के जरिए महाकुंभ छावनी में प्रवेश होगा . प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश के मामले में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम बोलने में जिन्हें होती है तकलीफ. उन्हें क्यों दिया जाए महाकुंभ में प्रवेश.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: पूछताछ केंद्र भी होंगे सक्रिय
    महाकुंभ में श्रद्धालुओं की हर समस्या का समाधान करने के लिए पूछताछ केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध होगी. 
    पुलिस, फायर स्टेशन, अस्पताल, और प्रमुख कार्यालयों का विवरण
    बस और रेलवे स्टेशनों की स्थिति और ट्रेनों के समय 
    तीर्थ स्थान, मंदिर, और ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचने के साधन 
    अखाड़ों, शिविरों, और स्नान घाटों की जानकारी 
    ट्रैफिक स्कीम और मेले में लागू प्रतिबंध 
    होटल, धर्मशालाओं की सूची और दरें 
    स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: बहराइच. शहर में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर
    बहराइच शहर में चाक चौराहों व सड़कों के किनारे बड़े पैमाने पर फैले अतिक्रमण पर नगर पालिका प्रशासन का बुलडोजर गरजा। ये कार्रवाई जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर की गयी, आपको बता दें कि शहर के तमाम व्यस्ततम इलाकों में आमजन को रोजाना जाम का सामना करना था,जिसकी शिकायते लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी,वहीं प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर मेलार्थियों के जाने वाले रुट पर किसी प्रकार की जाम की समस्या न उत्पन्न होने पाए इसके दृष्टि गत नगर पालिक प्रशासन द्वारा शहर के अस्पताल चौराहा से लेकर डिगिहा चौराहे तक फैले अतिक्रमण को बुल्डोजर से हटवाया गया। सड़क की दोनों पटरियों पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इसके बाद अतिक्रमण के सामान को ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहन से नगर पालिका परिषद लाया गया। ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, वहीं अतिक्रमण के खिलाफ की गई बुलडोजर कार्रवाई से लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी रही
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में अब कॉल सेंटर सिस्टम की जैसी व्यवस्था की गई है, जहां सुई भी खोने पर 10 सेंटर से लाइव मदद मिल सकेगी. सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी साझा की जाएगी और विशाल स्क्रीनों पर सूचना फ्लैश होगी. इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का तुरंत समाधान मिल सकेगा, ताकि महाकुंभ में उनकी यात्रा सुगम हो.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: रुद्राक्ष बाबा
    महाकुंभ प्रयागराज में तरह-तरह के बाबाओ के रंग देखने को मिल रहे हैं. एक ऐसे ही बाबा हैं रुद्राक्ष बाबा जिन्होंने अपने गले में 11 हजार रुद्राक्ष धारण किए हैं. यह 5 से 6 कुंभ से अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं क्योंकि रुद्राक्ष बाबा नागा संप्रदाय से आते हैं तो उन्होंने जी मीडिया से बात करते हुए नागा साधुओं की दिनचर्या और उनका जीवन कैसा है इसके बारे में बताया.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: कब से शुरू हो रहा है महाकुंभ
    हिंदू तिथि के मुताबिक हर 12 साल में पौष पूर्णिमा के दिन स्नान पर्व के साथ ही महाकुंभ की शुरुआत हो जाती है. यह महाकुंभ महाशिवरात्रि पर्व के दिन खत्म हो जाता है. कुंभ की दिव्यता, भव्यता और मान्यता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों श्रद्धालु जुटते हैं. इस साल 13 जनवरी 2025 से इसकी शुरुआत हो रही है जिसका समापन 26 फरवरी 2025 यानी की महाशिवरात्रि के दिन होगा.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: अत्याधुनिक तकनीक से लैस हुई कुम्भ की सुरक्षा
    - 2,750 AI आधारित सीसीटीवी कैमरे और 80 VMD स्क्रीन मेले की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.
    - 3 जल पुलिस स्टेशन और 18 जल पुलिस कंट्रोल रूम तैनात हैं.
    - 50 फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं.
    - 4,300 फायर हाइड्रेंट किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: साल 1913 में रजिस्ट्रेशन
    अखाड़ों के महंतों के अनुसार, बड़ा उदासीन अखाड़े के संतों से वैचारिक मतभिन्ना के बाद महात्मा सूरदास जी की प्रेरणा से एक अलग अखाड़ा स्थापित किया गया. इसी अलग अखाड़े को श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा (हरिद्वार) नाम दिया गया. इसका प्रमुख केंद्र हरिद्वार के कनखल में बनाया गया. इस अखाड़े के संतों ने हमेशा सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा का कार्य किया है. देश की आजादी की लड़ाई में भी ये अखाड़ा सक्रिय था. साल 1913 वो समय था जब इस अखाड़े का रजिस्ट्रेशन हुआ.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: हरिद्वार के कनखल में प्रमुख केंद्र
    श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़े का मुख्य केंद्र हरिद्वार के कनखल में स्थित है. ये अखाड़ा उदासीन सम्प्रदाय संबंध रखता है. इस अखाड़े में सिर्फ वही साधु संत शामिल हैं, जो छठी बख्शीश के श्री संगत देव जी की परंपरा का पालन करते हैं. ये अखाड़ा शिव की आराधना करता है.
     
    देश भर में 700 डेरे
    इस अखाड़े के देश भर में 700 डेरे हैं. संतों के अनुसार, श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा शुरुआत में उसी बड़ा उदासीन अखाड़े में था, जिसकी स्थापना निर्वाण बाबा प्रीतम दास महाराज ने की थी. उदासीन आचार्य जगतगुरु चंद्र देव महाराज इस बड़ा उदासीन अखाड़े के पथ प्रदर्शक थे.
  •  Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सात मुख्य मार्गो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
    महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु, स्नानार्थी, कल्पवासी और पर्यटक आने की संभावना है. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. मेले के सभी जोन और सेक्टर में अलग-अलग स्थानों पर वॉच टावर बनाए गए हैं. प्रवेश के सात मुख्य मार्गों पर भी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: दिव्य और भव्य महाकुम्भ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए प्रबंधन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. इस बार एआई तकनीक को पुलिस ने अपना हथियार बनाया है. 2700 से ज्यादा एआई सीसीटीवी महाकुम्भ नगर में लगाए गए हैं. वह सीधे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे और उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे. मेले के दौरान 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी चौकसी बरत रही हैं.

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ से पहले हाई अलर्ट 
    नेपाल के अधिकारियों से बात 
    बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा 
  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में मुसलमानों का क्या-शंकराचार्य सरस्वती
    प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश के मामले में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान. वंदे मातरम बोलने में जिन्हें होती है तकलीफ उन्हें क्यों दिया जाए महाकुंभ में प्रवेश. मुगलों ने सैकड़ो सालों तक देश में किया राज लेकिन मंदिरों को तोड़कर ही किया गया मस्जिदों का निर्माण. मंदिरों के अतिरिक्त खाली जमीनों पर मस्जिदें बनाई गई होती तो आज समस्या ही नहीं होती. 
  •  Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में 11वां अखाड़ा करेगा प्रवेश
    नया उदासीन अखाड़ा महाकुंभ छावनी में करेगा प्रवेश. पूरी भव्यता के साथ नया उदासीन अखाड़े के संत महाकुंभ छावनी के लिए होंगे रवाना. कीडगंज से भव्य शोभायात्रा के जरिए महाकुंभ छावनी में होगा प्रवेश. सुबह 10 बजे निकलेगी नया उदासीन अखाड़े की छावनी प्रवेश शोभायात्रा।

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link