Mahakumbh 2025 Highlights: अटल अखाड़ा कल महाकुंभ क्षेत्र में बक्शी बांध से करेगा प्रवेश, 10 बजे शोभायात्रा की शुरुआत

प्रीति चौहान Dec 31, 2024, 19:39 PM IST

Kumbh Mela 2025 Highlights: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को एक बार फिर महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. यह इस माह मुख्यमंत्री का यहां पांचवां दौरा होगा. कुंभ को लेकर सुरक्षा के कई इंतज़ाम किये गए लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण इंतज़ाम किये गए है वो सुरक्षा चक्रव्यूह है.

 Maha Kumbh Mela Highlights : सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे हैं. कुंभ को लेकर सुरक्षा के कई इंतज़ाम किये गए लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण इंतज़ाम किये गए है वो सुरक्षा चक्रव्यूह है. सुरक्षा को लेकर सात चक्र बनाए गए हैं जो पूरी तरह से अभेद होंगे. हर आने-जाने पर वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा. अलग-अलग सुरक्षा चक्र में कमांडोज की भी तनाती होगी.इस बार कुम्भ में लोगो को गहरे पानी में डूबने से बचाने के लिए वाटर रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा.कुंभ मेले की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अलग-अलग चौकिया और सेक्टर बांटे गए हैं. किसी भी तरह से कोई चूक ना हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में अलग अलग रंग और नज़ारे दिखाई पड़ रहे है. संगम के बीच संगीत की महफ़िल और माँ गंगा की स्तुति कुम्भ की भव्यता को और बढ़ा रही है.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • Mahakumbh 2025 LIVE Updates: प्रयागराज अटल अखाड़ा 1 जनवरी को छावनी प्रवेश करेगा,

    प्रयागराज अटल अखाड़ा 1 जनवरी 2025 को छावनी प्रवेश करेगा. बक्शी बांध से अटल अखाड़ा महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेगा. सुबह 10 बजे पूरे लाव लश्कर के साथ छावनी प्रवेश शोभायात्रा शुरू होगी।

  • UP LIVE UPDATE: अमेठी पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के शिकार 53 पीड़ितों को वापस कराए 39,62,667 रुपए, एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया उपलब्धि

    अमेठी पुलिस ने वर्ष 2024 में साइबर धोखाधड़ी के शिकार 53 पीड़ितों को कुल 39,62,667 रुपए वापस कराए. अमेठी साइबर टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इन पीड़ितों के बैंक खातों में राशि वापस ट्रांसफर की. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने टीम की इस उपलब्धि की जानकारी दी और सराहना की.

     

  • UPUK LIVE UPDATE: डीजीपी प्रशांत कुमार की युवाओं से अपील

    उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर युवाओं से अपील की है कि वे नया साल खुशी और जिम्मेदारी से मनाएं. उन्होंने युवाओं से शराब पीकर गाड़ी न चलाने, हेलमेट पहनने और गति सीमा का पालन करने की अपील की है. 

     

  • UPUK Live News: डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर फर्जी आईडी और चैनल से ठगी का खुलासा

    उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर साइबर ठगों द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और यूट्यूब चैनल बनाने का मामला सामने आया है, ठगों ने Prashant_dgp.UP नाम से फर्जी आईडी बनाकर और Prashant Kumar IPS (@Prashantk_DGPup) नाम से यूट्यूब चैनल चलाकर जयपुर हादसे के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद मांगने की कोशिश की.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ स्नान के दौरान पुष्प वर्षा
    योगी सरकार महाकुंभ स्नान के दौरान पुष्प वर्षा कराएगी. कुंभ स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होगी. 6 प्रमुख स्नान पर्वों पर योगी सरकार पुष्प वर्षा कराएगी.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश 
    प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 5 जनवरी से शटल बसें प्रारंभ करें. बस चालकों को लगातार 08 घंटे से अधिक ड्यूटी न दी जाए. महाकुम्भ में एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव रहेगा, साइबर सुरक्षा के खतरों से निटपने के पुख्ता इंतजाम के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए. प्रयागराज की ओर आने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था हो. स्ट्रीट वेंडर, ऑटो-ई रिक्शा चालकों के पुलिस सत्यापन कराएं. इंटेलिजेंस और मजबूत करें.

  • UP Uttarakhand Live News: शीतलहर के चलते स्कूल बंद का आदेश 
    इटावा: इटावा में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों को शीतलहर के चलते 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने फाफामऊ से अरेला तक महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम तट पर सीएम योगी ने निरीक्षण किया
    संगम तट पर सीएम योगी ने निरीक्षण किया,त्रिवेणी के जल से किया आचमन. त्रिवेणी के जल से सीएम योगी ने आचमन भी किया, जल की गुणवत्ता को सीएम योगी ने आचमन के जरिए परखा।

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में चलेंगी स्पेशल ट्रेन
    महाकुम्भ 2025 के दौरान रेलवे ने 10 हजार से अधिक नियमित और 3000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम
    प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है. महिलाओं पुरुषों और बच्चों के लिए मेला क्षेत्र में 10 लाख के ऊपर टॉयलेट बॉक्स लगाए गए हैं. हर सेक्टर को चिन्हित करके ये व्यवस्था की गई है.

     

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ में महिला साध्वियों ने संभाला मोर्चा
    भगवा को बदनाम करने वालों के खिलाफ साध्वियों फ़ौज ने संभाला मोर्चा. भगवा की आड़ में आतंकी कुंभ मेले में आ सकते हैं. महिला साध्वियों ने मोर्चा संभाल लिया है और कहा है कि भगवा को बदनाम नहीं होने देंगे. जो भगवा की आड़ में आएंगे उन्हें मुंहतोड़ जवाब और सबक सिखायेंगी साध्वियों की फौज.

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: एजेंसियों को मिला खुफिया इनपुट 

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम के विहंगम दृश्य का आनंद
    प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले पर्यटक अब स्पीड मोटर बोट के जरिए संगम के विहंगम दृश्य का आनंद ले पाएंगे. यह सेवा जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगी. इसका संचालन पर्यटन विभाग किले और अरैल घाट से करेगा. श्रद्धालु बोट से संगम तक जाएंगे, वहां फ्लोटिंग जेटी पर स्नान करेंगे और फिर वापस लौट आएंगे.

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए पर्यटन विभाग की पहल
    प्रयागराज में महाकुंभ के लिए पर्यटन विभाग खास ट्रेनिंग कार्यक्रम चला रहा है. इसके तहत शहर का भ्रमण कराने वाले गाइड, टैक्सी चालकों, वेंडर्स और नाविकों को ट्रेनिंग कराया जा रहा है.

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: विधि विधान से पहनाई ध्वजा

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में भेजी जाएंगी हजारों थालियां
    प्रयागराज महाकुंभ को स्वच्छ बनाए रखने के लिए फिरोजाबाद के सभी सामाजिक संगठनों ने 11 हजार थालियों को इकट्ठा करके भेजे जाएंगे. जिससे लोग पॉलीथिन और डिस्पोजल का इस्तेमाल न करें. 

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:सीएम योगी का आज प्रयागराज दौरा 

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:प्रयागराज से बड़ी खबर
    महकुंभ क्षेत्र में पकड़े गए तीन संदिग्ध
    पुलिस ने 3 विदेशियों को पकड़ा
    जर्मनी, बेलारुस के हैं नागरिक

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ तैयारियों देखने आ रहे योगी
    सीएम योगी के प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बैक टू बैक दौरे...आज सीएम योगी की तरफ से अधिकारियों को दी गयी तैयारियां पूरी करने की डेड लाइन हो रही खत्म...सीएम योगी आज प्रयागराज दोपहर 12बजे पहुचेंगे...दोपहर 3बजे तक प्रयागराज में तैयारियां को आंखों से देखेंगे...सिस्टम के सहारे के साथ खुद हेंडिल कर रहे महाकुंभ की तैयारियां...अब क्या कह रहे हैं प्रयागराज महाकुंभ के अधिकारी यह एडीएम विवेक चतुर्वेदी जो कह रहे हैं मुख्यमंत्री ने जो डेडलाइन दी थी तैयारी को लेकर वह पूरी कर ली गई है...

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत
    बैंड-बाजे के साथ पहनाई धर्मध्वजा 
    विधि-विधान से पहनाई ध्वजा 
    52 फीट ऊंची है धर्मध्वजा 

     

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:प्रयागराज से बड़ी खबर
    महकुंभ क्षेत्र में पकड़े गए तीन संदिग्ध
    पुलिस ने 3 विदेशियों को पकड़ा
    जर्मनी, बेलारुस के हैं नागरिक

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीसीटीवी और फेस रिकांगनीशन
    महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में रेलवे ने सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट के साथ तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा है.प्रयागराज जंक्शन पर कोई यात्री किसी भी तरीके से अगर अस्वस्थ होता है, उसे चिकित्सकीय उपचार की जरूरत होती है, तो इसके लिए एक 10 बेड का अस्पताल भी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर बनाया गया है। इस अस्पताल में सभी जरूरी सहूलियत चिकित्सा से संबंधी श्रद्धालुओं को मिल पाएगी। इसके लिए ट्रेंड डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद यहां से हायर सेंटर्स पर भेजा जा सकेगा।

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के दौरान रेलवे ने सुरक्षा के लिए लिहाज से भी कई नए प्रयोग किए हैं.  इस बार रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन के चप्पे चप्पे पर 1200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए हैं। इसके साथ ही 116 ऐसे कैमरे लगाए हैं जो फेस यानी चेहरे के जरिए किसी भी अराजक और वांटेड अपराधी को अलार्म के जरिए पकड़वाने में रेलवे पुलिस की मदद करेंगे। यह कैमरे प्रयागराज जंक्शन के अलग-अलग पॉइंट्स पर स्टाल किए गए हैं। इतना ही नहीं रेलवे जंक्शन पर 18000 से अधिक विभिन्न फोर्सज के जवानों की भी तैनाती रहने वाली है। मकसद साफ है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरीके की चूक न होने पाए.

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: क्राउड मैनेजमेंट के लिए रेलवे ने इस बार कई नए प्रयोग किए
    प्रयागराज जंक्शन पर कलर कोडिंग टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी। जंक्शन पर आश्रय स्थल जो बनाए गए हैं, वह भी कलर कोडेड हैं, जिस रंग के यात्रियों के पास टिकट होंगे, उसी रंग के आश्रय स्थल में यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि एक साथ प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ न पहुंच पाए। प्रयागराज जंक्शन पर लाल, नीला, पीला और हरे रंग का आश्रय स्थल बनाया गया है। जहां पर यात्रियों को सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। पीने के लिए स्वच्छ आरओ का जल और शौचालय की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगजन यात्रियों के लिए भी अलग से काउंटर्स बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए आश्रय स्थल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

     

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ रेलवे स्पेशल
    महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने की ख़ास तैयारियां. 13 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें जंक्शन से की जाएंगी संचालित. मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर रेलवे ने उठाए हैं जरूरी कदम.कलर कोडेड टिकटिंग के साथ कलर्ड आश्रय स्थल बनाए गए हैं. 1300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी जंक्शन पर इंस्टॉल किए गए हैं.प्राथमिक उपचार के लिए जंक्शन पर अस्पताल भी तैयार किया गया है.
  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने की ख़ास तैयारियां
    13 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें जंक्शन से की जाएंगी संचालित.मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर रेलवे ने उठाए हैं जरूरी कदम.कलर कोडेड टिकटिंग के साथ कलर्ड आश्रय स्थल बनाए गए हैं. 1300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी जंक्शन पर इंस्टॉल किए गए हैं. प्राथमिक उपचार के लिए जंक्शन पर अस्पताल भी तैयार किया गया है.
  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ की तैयारियों पर अखिलेश यादव के आरोपों पर शिवयोगी मौनी महाराज की प्रतिक्रिया
    महाकुंभ की तैयारियों पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट पर शिवयोगी मौनी महाराज ने पलटवार किया है.  शिवयोगी मौनी महाराज ने कहा है कि कम से कम उन्हें हमारी चिंता तो हुई. मौनी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव को संतो की और कुंभ की चिंता हुई यह थोड़ा आश्चर्यचकित करने वाली बात जरूर है। लेकिन उन्हें मैं बधाई देता हूं कि उन्हें संतो की चिंता तो हुई देर ही सही उनकी आंख तो खुली। मौनी महाराज ने कहा कि वह अखिलेश यादव को आमंत्रित करते हैं वह महाकुंभ में आएं तो उन्हें 2013 और आज के महाकुंभ की व्यवस्था में अंतर दिख जाएगा। उनके पिता मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में एक कुंभ में तो संतों ने अव्यवस्था के चलते स्नान से ही इंकार कर दिया था। मौनी महाराज ने कहा कि फिर भी अगर उन्हें आज की तैयारियों को लेकर चिंता है तो वह यहां आकर देखें तो उन्हें पहले और आज के महाकुंभ की वास्तविकता की तस्वीर दिख जाएगी.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates:  प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में तीन संदिग्ध पकड़े गए
    जर्मनी और बेलारूस निवासी तीन संदिग्ध पकड़े गए. महाकुंभ क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए तीनों को पकड़ा था.  मौके पर तीनों संदिग्ध कोई ठोस दस्तावेज नहीं दे पाए, घंटों पूछताछ के बाद पता चला कि एक आश्रम में आए थे. आश्रम में रखे वैध दस्तावेज पेश करने पर तीनों को छोड़ा गया.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates:  सुरक्षा ऐसी होगी जो किले के अंदर की सुरक्षा को भी मात देगी. 
    मुख्य मार्ग से संगम स्थल तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर के दायरे में बनाए गए सात अलग-अलग सुरक्षा पॉइंट.पहला पॉइंट  जवाहर बीटी सुरक्षा पॉइंट है जो मुख मार्ग पर बनाया गया है इस बिंदु से सभी पैदल और गाड़ी सवार वालों की एंट्री होगी और इस बिंदु को विशेष तौर पर सबसे मजबूत बनाया गया है.काली तिराहा पॉइंट दूसरा सुरक्षा चक्र होगा चक्रव्यूह के दूसरे चक्र की तरह ही यहां पर भी पुलिस बल दो तरफ से तैनात रहेगा ताकि भारी भीड़ में भी सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके. लाल सड़क बाघम्बरी सुरक्षा पॉइंट सुरक्षा चक्रव्यूह का तीसरा पॉइंट है जहां पर तिराहे पर तीन तरफ से बैरिकेडिंग की जाएगी और पुलिस बल तैनात रहेगा.
     
    त्रिवेदी संगम मार्ग सुरक्षा  पॉइंट सुरक्षा चक्रव्यूह का चौथा पॉइंट है जहां चौरहे पर cctv कैमरों के साथ चारो तरफ से सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए हैं, जगदीशपुर चौराहा सुरक्षा पॉइंट पांचवा पॉइंट है जहां सबसे ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है इसलिए इस पॉइंट पर बहुत दूर भी नज़र रखी जाए इसके इंतज़ाम हैं.सिध्देश्वर सुरक्षा पॉइंट छठा सुरक्षा है जो संगम से महज 100 मीटर की दूरी पर बनाया गया है.संगम सुरक्षा पॉइंट सबसे अन्तिम चक्रव्यूह का द्वार है जो संगम तट पर  बनाया गया है
  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुम्भ की सुरक्षा का चक्रव्यूह प्लान
    कुंभ को लेकर सुरक्षा के कई इंतज़ाम किये गए लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण इंतज़ाम किये गए है वो सुरक्षा चक्रव्यूह है. सुरक्षा को लेकर सात चक्र बनाए गए हैं जो पूरी तरह से अभेद होंगे. हर आने-जाने पर वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा. अलग-अलग सुरक्षा चक्र में कमांडोज की भी तनाती होगी.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates:  पानी में डूबने से बचाने के लिए वाटर रोबोट का इस्तेमाल
    इस बार कुम्भ में लोगो को गहरे पानी में डूबने से बचाने के लिए वाटर रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा. इस रोबोट को रोबोटिक्स लाइफ़बॉय का नाम दिया गया है. खासतौर से ये रोबोट बिल्कुल जल पुलिस की बोट की तरह ही काम करेगा।कई लोग इस त्योहार में स्नान करते समय डूब जाते हैं, जिसकी वजह से सरकार ने इस परेशानी का हल निकाला है. उन्होंने इसके लिए खास वॉटर रोबोट बनाया है, जो पानी में जाकर लोगों को डूबने से बचाएगा और इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए इस्तेमाल किया जाएगा.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: इस बार लोगों की जान बचाने के लिए हाईटेक तरीके से प्लान किया जा रहा है उसी के चलते रोबोट को लाया गया है. आतंकी सुरक्षा को देखते हुए भी अलग से इंतजाम किए गए हैं.  हर किसी को बाकायदा निगरानी में ही संगम स्थल तक भेजा जाएगा इसके लिए अलग-अलग सिक्योरिटी पॉइंट बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए पानी के अंदर डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए वाटर ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: कुम्भ मेले की सुरक्षा

    कुंभ मेले की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अलग-अलग चौकिया और सेक्टर बांटे गए हैं. किसी भी तरह से कोई चूक ना हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के साथ-साथ सेंट्रल फोर्सज को भी लगाया गया है. एनएसजी एटीएस सभी को यहां पर लगाया गया है.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में अलग अलग रंग और नज़ारे दिखाई पड़ रहे है. संगम के बीच संगीत की महफ़िल और माँ गंगा की स्तुति कुम्भ की भव्यता को और बढ़ा रही है.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में सीएम योगी
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को एक बार फिर महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज आ रहे है.  यह इस माह मुख्यमंत्री का यहां पांचवां दौरा होगा.  इस दौरान सीएम योगी नैनी में निर्मित बायो सीएनजी प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे.
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए  प्रयागराज में सीएम योगी
    महाकुम्भ नगर-नैनी में बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण करेंगे सीएम योगी. महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिसंबर माह में पांचवीं बार प्रयागराज आएंगे. मुख्यमंत्री, ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी करेंगे निरीक्षण. लगभग 4 घंटे की विजिट में विभिन्न मार्गों के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही आईसीसीसी सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक 
  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिसंबर में 5वीं बार प्रयागराज में सीएम योगी,नैनी में बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण करेंगे सीएम योगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link