Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से होगा दो लाख करोड़ का बिजनेस, आस्था से अर्थव्यवस्था तक सफल होंगे-सीएम योगी

प्रीति चौहान Jan 09, 2025, 20:33 PM IST

Kumbh Mela 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ दौरा किया. सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी सभी 13 अखाड़ो में गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम ने तैयारियों को लेकर बैठक की और संबोधन दिया. मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में अखाड़ो से साथ सांध्य भोजन किया.

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9-10 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र संबोधन दिया. इससे पहले वो 13 अखाड़ों में गए और वहां हालचाल लिया. उन्होंने महाकुंभ मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इस बार वह रात में प्रयागराज ही रहेंगे. वो रात्रि भोजन भी संतों के साथ ही करेंगे. वह दोनों दिन 23 घंटे प्रयागराज तीर्थक्षेत्र में रहेंगे. साल 2019 के कुंभ के दौरान भी योगी ने लगातार दो दिनों तक संगम नगरी में बिताए थे.


महाकुंभ मेला 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है, जिसमें 25 सेक्टर हैं. सीएम योगी ने बताया कि कुंभनगरी में डेढ़ लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाए गए हैं. कुंभ मेला में महाकुंभ मीडिया सेंटर बना है. 56 थाना क्षेत्र बने हैं. 5 हजार एकड़ में पार्किंग बनाई गई है. हजारों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • CM Yogi in Prayagraj Live Updates: सीएम योगी ने महाकुंभ की उपलब्धियां गिनाईं

    सीएम योगी ने कहा, कई भाषाओं में चैट बॉक्स बनाया गया है. कुंभ को आस्था के अद्भुत संगम के लिए जाना जाएगा. प्रयागराज जिन उपलब्धि बक लिए हकदार था वह मिली है. इसबार प्रयागराज की पॉजिटिव एनर्जी देश दुनिया में जाए. आज मीडिया सेंटर आप सबकी सेवा में समर्पित किया जा रहा. सूचना विभाग ने आप सबको समर्पित किया गया. दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी महाकुंभ की आबादी साक्षी बनेगी. 40 करोड़ आब्दी कुंभ में आएगी. दो देश है जिनकी आबादी 40 करोड़ है. पहले लोगों ने आस्था का सम्मान नही किया था. आज हम आस्था का सम्मान कर रहे हैं, आस्था लाखों लोगो के घरों में खुशहाली ला सकता है.

  • CM Yogi in Prayagraj Live Updates: सीएम योगी ने महाकुंभ की उपलब्धियां गिनाईं

    सीएम योगी ने कहा, कई भाषाओं में चैट बॉक्स बनाया गया है. कुंभ को आस्था के अद्भुत संगम के लिए जाना जाएगा. प्रयागराज जिन उपलब्धि बक लिए हकदार था वह मिली है. इसबार प्रयागराज की पॉजिटिव एनर्जी देश दुनिया में जाए. आज मीडिया सेंटर आप सबकी सेवा में समर्पित किया जा रहा. सूचना विभाग ने आप सबको समर्पित किया गया. दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी महाकुंभ की आबादी साक्षी बनेगी. 40 करोड़ आब्दी कुंभ में आएगी. दो देश है जिनकी आबादी 40 करोड़ है. पहले लोगों ने आस्था का सम्मान नही किया था. आज हम आस्था का सम्मान कर रहे हैं, आस्था लाखों लोगो के घरों में खुशहाली ला सकता है.

  • CM Yogi in Prayagraj Live Updates: सीएम योगी ने महाकुंभ की उपलब्धियां गिनाईं

    सीएम योगी ने कहा, कई भाषाओं में चैट बॉक्स बनाया गया है. कुंभ को आस्था के अद्भुत संगम के लिए जाना जाएगा. प्रयागराज जिन उपलब्धि बक लिए हकदार था वह मिली है. इसबार प्रयागराज की पॉजिटिव एनर्जी देश दुनिया में जाए. आज मीडिया सेंटर आप सबकी सेवा में समर्पित किया जा रहा. सूचना विभाग ने आप सबको समर्पित किया गया. दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी महाकुंभ की आबादी साक्षी बनेगी. 40 करोड़ आब्दी कुंभ में आएगी. दो देश है जिनकी आबादी 40 करोड़ है. पहले लोगों ने आस्था का सम्मान नही किया था. आज हम आस्था का सम्मान कर रहे हैं, आस्था लाखों लोगो के घरों में खुशहाली ला सकता है.

  • Mahakumbh LIVE Updates: प्रयागराज महाकुंभ में 11वें अखाड़े का प्रवेश, उदासीन अखाड़ा आएगा

    नया उदासीन अखाड़ा कल महाकुंभ छावनी में करेगा प्रवेश. नया उदासीन अखाड़े के संत महाकुंभ छावनी के लिए पूरी भव्यता के साथ रवाना होंगे. कीडगंज से भव्य शोभायात्रा के जरिए महाकुंभ छावनी में प्रवेश होगा. सुबह 10 बजे निकलेगी नया उदासीन अखाड़े की छावनी प्रवेश शोभायात्रा.

  • 144 वर्ष के बाद महाकुंभ का आयोजन की खास बातें 

    प्रयागराज के अंदर दो ढाई महीनों में 40-45 करोड़ लोगों का इंतजाम
    पूरे कुम्भ में 25 सेक्टर हैं, 10 हजार हेक्टेयर में फैला क्षेत्र
    13 दिसम्बर को पीएम ने आकर हजारों करोड़ की सौगात दी
    जितना काम 2019 मे हुआ उससे दोगुना काम 2025 मे हुआ है
    ढाई महीने में टेंट सिटी के साथ 10 हजार एकड़ भू भाग तैयार
    डेढ़ लाख टॉयलेट और 70 हजार बिजली पोल लगाए गए
    एक एक काम प्रयागराज मेला प्राधिकारण ने आगे बढ़ाने का काम किया
    30 ब्रिज बनकर तैयार है, चेकर प्लेट 500 किलो मीटर में बिछाई जा चुकी है
    2019 में 1 लाख 15 हजार टॉयलेट बने थे, इसबार डेढ़ लाख
    500 से ज्यादा बसे 300 इलेक्ट्रिक बसे लगाई गई है
    5000 एकड़ का भू भाग पार्किंग के लिए बनाया गया है
    कुम्भ सुरक्षित रहे इसलिए 56 थाने अतिरिक्त बनाये गए
    एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जा चुके है, 2700 सीसीटीवी सिस्टम
    13 अखाड़े स्थापित हो चुके है, छावनी प्रवेश के साथ
    6 प्रमुख तिथियां 13,14,29,3,12,26 तारीख को प्रमुख स्थान है
    तीन शाही स्नान है मकर संक्रांति मौनी अमावस्या बसंत पंचमी है
    मौनी अमावश्या में 8 से 10 करोड़ लोग आएंगे, बसंत पंचमी को 5 से 6 करोड़ लोग स्नान करेंगे
    3 हजार स्पेशल ट्रेन प्रयागराज आएंगे
    एयर कनेक्टिविटी के लिए 14 जगहों से फ्लाइट जोड़ी गई
    14 हजार बसे लगाई है 14 रेलवे स्टेशन सुविधा देने के लिए बनी है
    स्टेशनों पर वेटिंग लॉज बनाये गए है
    डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से रेलवे बस के किये सेवा की जानकरी मिलेगी
    एयर कनेक्टिविटी के किये अतिरिक्त वायु सेवा की सुविधा दी गई
    अक्षय वट पाताल पूरी कॉरिडोर बड़े हनुमान जी कॉरिडोर प्रभु राम निषाद राज का कॉरिडोर के साथ अन्य कॉरिडोर स्थापित
    प्रयागराज के लिए मान्यता थी यहां पक्के घाट नहीं बन सकते, हमने 12 किलोमीटर में सात पक्के घाट बनाए

     

  • CM Yogi in Mahakumbh Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह कॉरिडोर शुरू किए

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के अलावा दर्शनार्थी यहां कई घूमने की जगहों पर जा सकते हैं. अक्षयवट कॉरिडोर, शृंगवेरपुर धाम, बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर समेत छह कॉरिडोर बनाए गए हैं. 

    56 पुलिस थाने बनाए गए
    13 अखाड़े कुंभ मेला में
    9 रेलवे स्टेशनों से यात्रा
    25-30 लाख कल्पवासी
    एंटी ड्रोन सिस्टम से सुरक्षा
    14 नई फ्लाइट स्टार्ट की गईं
    10 हजार हेक्टेयर में फैला कुंभ मेला
    5 हजार एकड़ पार्किंग
    12 किलोमीटर इलाके में पक्के घाट

     

  • CM Yogi in Prayagraj LIve Updates: सीएम योगी ने किया महाकुंभ नगर का हवाई सर्वेक्षण

    महाकुंभ क्षेत्र का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण. सभी 25 सेक्टर का सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया. अरेल से फाफामऊ तक सीएम योगी ने सर्वेक्षण किया. अखाड़ों के शिविर के साथ कल्पवासी क्षेत्र का सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया.

  • Mahakumbh LIVE Updates 2025: सीएम योगी ने महाकुंभ मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया

    सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद। सीएम योगी के साथ मंच पर सपा की बागी विधायक पूजा पाल भी मौजूद,महाकुंभ मीडिया सेंटर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ सपा विधायक पूजा पाल भी मंच पर मौजूद।

     

     

  • Mahakumbh Live Updates: सीएम योगी ने किया संतों से की मुलाकात

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महासभा के पंडाल में करीब 45 मिनट बिताए. इस दौरान उन्होंने गोरक्षा पीठ पर नतमस्तक होकर संतों से मुलाकात की और कई संतों के साथ सेल्फी ली. इसके बाद, सीएम योगी ने रक्षा पीठ की सफाई में लगे सफाई कर्मियों से भी मुलाकात की और वहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया. 

  • Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में खो गए तो सेकंडों में मिलेगी मदद

    महाकुंभ को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से संगम क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने आधुनिक तकनीक से लैस दस डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए हैं.  इन केंद्रों में वेटिंग रूम, महिला और बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट एरिया, और चिकित्सा सुविधाओं के लिए अलग से मेडिकल रूम की व्यवस्था की गई है. 

     

  • Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ को लेकर एसीपी ने मांडा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी 

    महाकुंभ के दृष्टिगत, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता और पुलिस टीम ने मांडा क्षेत्र के बाजारों में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अतिक्रमण और सड़क पर वाहन खड़ा करने से जाम की स्थिति बनी, तो कार्रवाई की जाएगी. 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महानिर्वाणी अखाड़ा करेगा पहला स्नान
    महाकुंभ 2025:
    महाकुंभ में सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के साधु संत राजसी स्नान करेंगे. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत यमुना पुरी ने पुष्टि की.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में योगी कैबिनेट बैठक तय
    महाकुंभ 2025: 
    महाकुंभ में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होना तय हो गया है. अगर विधानमंडल की बैठक प्रयागराज में हुई तो पूरे सत्ता पक्ष के साथ इस काम के लिए MLA's को भी न्‍योता मिल सकता है. साथ ही विपक्ष को भी प्रयागराज बुलाया जाएगा.

  • Mahakumbh 2025 Live News: CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण 
    महाकुंभ 2025:
    महाकुंभ क्षेत्र का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, सभी 25 सेक्टर का सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया, अरेल से फाफामऊ तक सीएम योगी ने सर्वेक्षण किया, अखाड़ों के शिविर के साथ कल्पवासी क्षेत्र का सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: अमृत स्नान पर आधिकारिक मुहर लगने की उम्मीद
    महाकुंभ 2025:
    महाकुंभ के आमंत्रण पत्र में भी पेशवाई और शाही स्नान की जगह अमृत स्नान का उल्लेख किया गया है. यह बदलाव सीएम योगी की ओर से किया गया है, जिसमें उन्होंने शाही स्नान और पेशवाई को क्रमश: अमृत स्नान और नगर प्रवेश कहा जाने का एलान किया है. आज अमृत स्नान पर आधिकारिक मुहर लगने की उम्मीद है, जिसमें सभी 13 अखाड़ों के साधु संत अमृत स्नान में भाग लेंगे.

  • Mahakumbh 2025 Live : अमृत स्नान की घोषणा जल्द
    महाकुंभ 2025:
    सीएम योगी आज आधिकारिक तौर पर अमृत स्नान की घोषणा कर सकते हैं. प्रेसवार्ता में सीएम योगी शाही स्नान की जगह अमृत स्नान की घोषणा कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले दौरे पर कहा था.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ में जिले के स्टेशनों से गुजरेंगी 20 ट्रेनें
    महाकुंभ 2025:
    महाकुंभ के अवसर पर जिले के विभिन्न स्टेशनों से 20 ट्रेनें श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जाएंगी. यह ट्रेनें मकरसंक्रांति और नहान के अवसर पर चलाई जाएंगी. रेलवे प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. ट्रेनों का संचालन 12 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी के दौरे को लेकर निरंजनी अखाड़ा तैयार
    अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अखाड़े निरंजनी योगी का स्वागत होगा. महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा होगी. आज संतों की सीएम से चर्चा सिर्फ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर होगी...सीएम के दौरे पर अखाड़े में आने को लेकर अखाड़ा परिषद दे रहा जानकारी..

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: दिव्य-भव्य होगा महाकुंभ- सीएम योगी

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी संतों से करेंगे मुलाकात
    अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं और यह लगातार उनका छठवा दौरा है. संतों से मुलाकात करेंगे सबसे पहले परम पूज्य गुरु के मंदिर में जाएंगे. उन्हें प्रणाम करके संत उनका स्वागत करेंगे एक-एक करके संतो से मुलाकात करेंगे और शाम को संतों के साथ उनका भोजन है एक संत का संतों से आज मिलन है.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ दौरा
    सीएम योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ दौरा, सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी जाएंगे यहां के संतों से मुलाकात करेंगे.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन 
    महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुम्भनगर पुलिस प्रशासन ने 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए हैं। इन ऑपरेशन का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भनगर में आने वाले एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की सुरक्षा का डायल 'कोड'

  • Mahakumbh 2025 Live Updates:सीएम की महासमीक्षा की भगवा कुर्सी तैयार
    सीएम की महासमीक्षा की भगवा कुर्सी तैयार हो गई है. ये ICCC केंद्र है. महाकुंभ का यह जो भगवा कुर्सी आप देख रहे हैं. इसी कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा महाकुंभ की महासमीक्षा करेंगे. इस मीटिंग में 84 कुर्सियां हैं जबकि 85वीं कुर्सी सीएम योगी आदित्यनाथ की है. मीटिंग हॉल सजकर तैयार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा महाकुंभ की तैयारी की एक-एक प्रेजेंटेशन देखेंगे. जितने दावे हैं वह सब बातों पर नहीं बल्कि तस्वीरों को देखकर मुहर लगाएंगे. 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में शामिल होंगे 'महानायक'

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सन्यासिनी अखाड़े से पहली बार रिपोर्ट!

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में तकनीक और संस्कृति का अद्भुत संगम
    प्रयागराज के महाकुंभ मेला कई मायनों में खास होने वाला है. इसमें आपको संस्कृति के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का भी समागम दिखेगा. श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने AI बेस्ड सर्विलांस से लेकर एडवांस तकनीक से लैस पार्किंग सॉल्यूशन लगाया है.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के 'महा-इंतजाम'

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के दौरान 40 ट्रेनें चलाने का ऐलान 
    महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने 40 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनमें से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर क्लास की सीटें, थर्ड एसी और सेकंड एसी की सीटें मौजूद हैं.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर बहराइच में अलर्ट
    आईजी ने बॉर्डर पर देखी सुरक्षा
    सुरक्षा का लिया जायजा 
    पेट्रोलिंग करने, तस्करी रोकने के निर्देश 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर अलर्ट

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ में 'मिस्टर इंडिया' की एंट्री

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: छोटे दुकानदारों के लिए बड़ा अवसर 
    प्रयागराज महाकुंभ छोटे दुकानदारों के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है. यह महाकुंभ लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है. मेला क्षेत्र के आसपास लगी अस्थाई दुकानदारों के चेहरे पर खुशी है. उनका कहना है की सरकार की तरफ से जबरदस्त व्यवस्था की गई है. रास्तों पर उन्हें दुकान एलॉट की गई है अभी से उनका व्यापार अच्छा चल रहा है और जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी उनका व्यापार भी बड़ा होता जाएगा. अभी जो दुकान छोटी और अस्थाई है. वह कुंभ के खत्म होने तक स्थाई भी हो जाएंगी. यह कुंभ उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला है.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में कोहरे की मार
    शीतलहर का कहर
    विजिबिलिटी बेहद कम

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: मेले में यूपी की माउंटेड पुलिस के 130 घोड़े अलग-अलग ग्रुप्स में गश्त कर रहे हैं. भारतीय ब्रीड के अलावा इनमें अमेरिकन और इंग्लैंड ब्रीड के घोड़े शामिल हैं, जिनकी कीमत 50 लाख से ढाई करोड़ तक है. इन घोड़ों की शान और अनुशासन देखते ही बनता है. माउंटेड पुलिस कैंप में इन घोड़ों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जहां इनकी देखभाल और ट्रेनिंग होती है.  

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ-2025 के सुरक्षा इंतजामों में इस बार माउंटेड पुलिस की अश्व-शक्ति (हॉर्स पावर) खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ये घोड़े साधारण नहीं, बल्कि विशेष रूप से प्रशिक्षित हैं. इशारों पर चलने वाले ये घोड़े जमीन और पानी दोनों में तेजी से दौड़ने की क्षमता रखते हैं. इनकी मौजूदगी न सिर्फ भीड़ नियंत्रण में मदद कर रही है, बल्कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक अद्भुत दृश्य भी है.  

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: एक शर्त और मुफ्त में टिकट 
    परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने इस बारे में और जानकारी दी कि इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रतिबंध बस इतना होगा कि बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल तक बुक होने वाले सभी 50 टिकट में केवल 5 मिनट का समय लगाया गया हो यानी प्रथम टिकट और अंतिम टिकट के बीच का अंतराल केवल 5 मिनट का होना चाहिए. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों को ज्यादा से ज्यादा जनोपयोगी बनाया जा सके इसके लिए परिवहन निगम द्वारा इस तरह का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. मंत्री दयाशंकर ने योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये के लिए जनता से आग्रह भी किया है.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates:समूह में टिकट लेने का लाभ
    महाकुंभ 2025 को देखते हुए परिवहन निगम ने विशिष्ट यात्रा प्रोत्साहन योजना लागू की है. अगर कमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग की गई तो 02 यात्री बिना किराया यात्रा कर सकेंगें. दरअसल, महाकुंभ में परिवहन को लेकर उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ-2025 मेला के लिए अग्रिम बस बुकिंग कराने पर विशिष्ट प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा. दयाशंकर ने बताया कि परिवहन निगम की बसों में अपने समूह के लिए ग्राम प्रधान/प्रेरक/किसी यात्री द्वारा बुकिंग स्थल से माघ मेला क्षेत्र तक एकमुश्त 50 यात्रियों की पहले से बुकिंग कराने पर 02 यात्रियों को बिना किराया ही यात्रा का लाभ दिया जाएगा. 

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज में ही क्यों होता है महाकुंभ ?

    प्रयागराज को महाकुंभ के लिए विशेष स्थान माना जाता है, क्योंकि यहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है. मान्यता है कि संगम में शाही स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ का इतिहास 850 वर्षों से भी अधिक पुराना माना जाता है. कहा जाता है कि इसकी शुरुआत आदि शंकराचार्य ने की थी. कुछ कथाओं के अनुसार, इसका आयोजन समुद्र मंथन के समय से ही हो रहा है. वहीं, कई विद्वानों का मानना है कि यह आयोजन गुप्त काल के दौरान शुरू हुआ. कुछ ऐतिहासिक प्रमाण सम्राट हर्षवर्धन के समय से उपलब्ध हैं. उन्होंने संन्यासी अखाड़ों के लिए संगम तट पर शाही स्नान की परंपरा शुरू की. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी अपनी यात्रा में राजा हर्षवर्धन द्वारा कुंभ मेले के आयोजन का वर्णन किया है.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates:आस्था का सबेस बड़ा मेला 
    महाकुंभ के 'महा-इंतजाम'
    त्रिवेणी में तैरते कॉटेज
    महाकुंभ की महाकवरेज 
    कॉटेज में होगा त्रिवेणी स्नान 
    13 जनवरी से होगा आगाज 

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: CM योगी का प्रयागराज दौरा
    साधु-संतो के साथ बैठक करेंगे CM
    महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम नगरी में सनातन की भव्य तस्वीर 
    3 अखाड़ों का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश 
    13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज 
    दिव्य...भव्य महाकुंभ की तैयारी 
    सनातन दर्शन...संतों का शस्त्र प्रदर्शन 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: कौशांबी: महाकुंभ को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी को लेकर इनपुट। आईबी के इनपुट के बाद कौशांबी पुलिस हुई अलर्ट। पुलिस ने बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान किया शुरू। अघोरी का वेश धर मेले में प्रवेश कर सकते है आतंकी। बहरूपिया बनकर आतंकियों पर नजर रखेगी पुलिस। सघन चेकिंग अभियान के लिए स्पेशल पुलिस टीम गठित। आईबी के इनपुट के बाद खुफिया एजेंसी भी अलर्ट है.
  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय महाकुंभ दौरा, तैयारियों को लेकर करेंगे बैठक
    सभी 13 अखाड़ो में जाएंगे सीएम...
    तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे...
    महाकुंभ को लेकर कल सीएम योगी की प्रेस वार्ता...
    मुख्यमंत्री कल महाकुंभ में अखाड़ो से साथ सांध्य भोजन करेंगे...

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: छह कॉरिडोर का लोकार्पण
    मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ संगमनगरी में 6 कॉरिडोर का लोकार्पण भी करेंगे. जिसमें यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर, मां अलोपशंकरी कॉरिडोर, नागवासुकि मंदिर कॉरिडोर, पड़िला महादेव कॉरिडोर और तक्षक तीर्थ कॉरिडोर का नाम शामिल है. सीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने तमाम तैयारियां की है.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सभी अखाड़ों में रूकेंगे योगी
    सबसे पहले आज मुख्यमंत्री शाम 3:25 बजे सेक्टर 20 पहुंचेंगे और यहां सभी 13 अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे. हर शिविर में वह 5-5 मिनट तक रहेंगे.

     

  • Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: ये रहा  सीएम योगी का महाकुंभ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
    सीएम योगी दोपहर 3 बजे प्रयागराज महाकुंभ पहुचेंगे.
    दोपहर 3.30 बजे अखाड़ा पहुचेंगे और सभी 13 अखाड़ों में जाएंगे और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे .
    सीएम योगी सेक्टर 20 में डिजिटल कुंभ केंद्र जाएंगे. 
    सेक्टर 3 डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
    सीएम योगी शाम 5.5 बजे से 5.25 तक संविधान गैलेरी जाएंगे.
    सीएम योगी महाकुंभ पुलिस लाइन आएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे.
    शाम 6.बजे मेला प्राधिकरण पहुचेंगे सीएम और 1 घण्टे महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
    शाम 7.बजे डिजिटल मीडिया सेंटर उद्घाटन है और सीएम योगी की प्रेसवार्ता है.
    रात 8.बजे मेला प्राधिकरण आएंगे अखाड़ों के महंत महामंडेश्वरो के साथ भोजन करेंगे.
    प्रयागराज में रात्रि विश्राम करेंगे.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: 9 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर हैं. यहां वह करीब 6 घंटे तक रहेंगे. अपने दौरे पर सीएम योगी सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों से मिलने वाले हैं. इसके साथ ही सीएम महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. वह महाकुंभ संबंधित कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. मुख्यमंत्री का जनवरी में  यह दूसरा दौरा यहां हो रहा है.  इसके पहले वह एक जनवरी को यहां आए थे.

     

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link