Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भीड़ छंटने के बाद होल्डिंग एरिया में रोके गए श्रद्धालुओं को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया है. यूपी के सीएम योगी के आदेश के बाद कुंभ आने वाली गाडियों के लिए अब प्रयागराज की सीमाएं खोल दी गई हैं. फतेहपुर प्रतापगढ़ कौशाम्बी भदोही और रायबरेली से गाडियां कुंभ के लिए निकल रही हैं. महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच होगी.  मुख्य सचिव, डीजीपी प्रयागराज का दौरा करेंगे. महाकुंभ हादसे के बाद बड़े बदलाव किए गए हैं.वीवीआईपी पास कैंसिल कर दिए गए है. मेला क्षेत्र को वन वे बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फंसे हुए थे श्रद्धालु 
यह श्रद्धालु बीते 12 घंटे से मिर्जापुर, भदोही, नप्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली और बांदा चित्रकूट आदि जिलों में बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोके लिए गए थे. बैरिकेट्स हटाने के बाद इन सभी श्रद्धालुओं का प्रयागराज प्रवेश शुरू हो गया है. इससे पहले कुंभ मेला प्रशासन ने मेला परिसर में खड़ी करीब दो हजार बसों को भरकर अलग-अलग जिलों के लिए रवाना कर दिया है. महाकुंभ हादसे में आठ जिलों के बॉर्डर पर वाहन रोक दिए गए थे.


मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन
मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


रेलवे ने भी किए बदलाव
रेलवे ने भी सुबह से लेकर अब तक तीन हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों को अलग अलग लोकेशन के लिए रवाना किया है. सूत्रों के मुताबिक मेला प्रशासन की इस पहल से 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को स्नान के बाद घर वापसी करा दी गई है. जिसके चलते मेले में भीड़ छंटने लगी है.प्रयागराज में हालात अभी सुधरे हुए हैं. मेला प्रशासन ने होलडिंग एरिया में फंसे श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की परमीशन दे दी है. उधर, होल्डिंग एरिया में धक्के खा रहे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है. बैरिकेट्स हटते ही इन श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के नारे लगाए और अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी.


सीएम योगी आज प्रयागराज आ सकते हैं. सीएम ने महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. सरकार ने महाकुंभ हादसे के मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.


Mahakumbh stampede 2025: कैसे फेल हुआ क्राउड मैनेजमेंट का AI सिस्टम? जानें मौनी अमावस्या पर भगदड़ की 5 बड़े कारण!