लखनऊ: महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां जारी रखी है. इसी बाबत 18 ट्रेनों में सामान्य श्रेणियों के कोच बढ़ाने का रेलवे द्वारा फैसला किया गया है. यह सुविधा अलग-अलग ट्रेनों में 10 जनवरी से एक मार्च तक रखी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच- 
14215, 14216 गंगा गोमती एक्सप्रेस (प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज) में दो-दो कोच सामान्य श्रेणी के 11 व 10 जनवरी से लगाए जाएंगे.
14209 व 14210 प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस में चार-चार कोच सामान्य श्रेणी के 11 व 10 जनवरी से लगाए जाएंगे.
14233 व 14234 सरयू एक्सप्रेस (प्रयागराज संगम- मनकापुर जंक्शन) में  सामान्य कोच चार-चार10 व 11 जनवरी से लगाए जाएंगे.
04255 व 04256 प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर विशेष में 10 जनवरी से  सात-सात कोच लगाए जाएंगे.
14307 व 14308 प्रयागराज संगम-बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में 13 व 10 जनवरी से चार-चार कोच लगाए जाएंगे.
04383 व 04384 प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज पैसेंजर में 11 जनवरी से चार-चार कोच लगाए जाएंगे.
14231 व 14232 मनवर संगम एक्सप्रेस (प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज) में 13 जनवरी से चार-चार कोचलगाए जाएंगे.
04245 व 04246 प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज पैसेंजर में 110 व 11 जनवरी से 0-10 कोच लगाए जाएंगे.
14229 व 14230 प्रयागराज संगम- योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस में 12 व 13 छह-छह कोच जनवरी से लगाए जाएंगे.


कर्मचारियों से बातचीत
एनई रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से बातचीत की. दरअसल, बादशाहनगर चिकित्सालय में एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) लखनऊ की मुख्यालय शाखा ने स्वास्थ्य कर्मचारियों, मरीजों के साथ ही परिवार वालों से जनसंपर्क किया. शाखा मंत्री सफदर हुसैन ने जानकारी दी है कि हमेशा कर्मचारियों के हित में नरमू ही खड़ा रहता है व आगामी चार, पांच व छह दिसंबर को नरमू को वोट देकर चुनाव में सफल बनाएं. इस दौरान प्रियंका पुरवार के साथ ही सुमन मिश्रा व शिव तीर्थ पटेल, सेवाराम, अभिषेक अग्रवाल जैसे लोग मौजूद रहे.


और पढ़ें- khumbh mela: महाकुंभ में आने वाले मेहमान अशोक स्तंभ की यादें साथ लेकर जाएंगे, जानें योगी सरकार का प्लान


और पढ़ें- ब्रह्मचर्य की शिक्षा से लेकर खुद का पिंडदान करने तक, जानें नागा साधु बनने की प्रकिया