Mahakumbh Mela Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़ मच गई. जिसके बाद सभी अखाड़ों ने बिना लाव-लश्कर आम लोगों की तरह स्नान करने का फैसला किया है. इस दौरान शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी. जानकारी के मुताबिक, 11 बजे के बाद साधु-संत संगम में डुबकी लगाएंगे. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने इसकी जानकारी दी है. रविंद्र पुरी ने बताया कि भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद स्नान करेंगे. इससे पहले सभी अखाड़ों ने स्नान रद्द करने का फैसला लिया था, लेकिन प्रशासन ने बातचीत के बाद इसे बदल दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रद्धालुओं से अनुशासन बरतने की अपील
जहां एक ओर साधु-संतों ने आम लोगों की तरह स्नान करने का फैसला लिया है, वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं से अनुशासन बरतने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. इतना ही नहीं सुरक्षा कारणों से किला घाट, संगम नोज का एरिया पूरी तरह से खाली कराया गया है. अरेल घाट को भी खाली कराया गया है. मेला प्रशासन ने गंगा के दूसरे घाटों पर श्रद्धालुओं से स्नान की अपील है. 


सीएम योगी ने भी की अपील
उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.'


यह भी देखें: Mahakumbh 2025: बिना लाव-लश्कर के स्नान करेंगे साधु-संत, स्नान को लेकर रविंद्र पुरी का बड़ा ऐलान