Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में होंगी ट्रेन जैसी तेज रफ्तार नावें, पलक झपकते ही पहुंचेगी मदद
Kumbh Mela Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले की सुरक्षा घेरे को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मेला प्रशासन की तरफ से इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले की सुरक्षा घेरे को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसीलिए मेला प्रशासन के द्वारा स्नान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहली बार जल पुलिस को छोटा जहाज कहे जाने वाले जेट स्की से लैस किया जा रहा है. जेट स्की के जल पुलिस के बेड़े में शामिल होने से वह पलक झपकते ही किसी भी स्थल पर आसानी से पहुंच सकती है.
पलक झपकते ही पहुंचेगी जल पुलिस
महाकुंभ में जल पुलिस की भूमिका हर बार की तुलना में इस बार कहीं अधिक महत्वपूर्ण होने जा रही है. देश दुनिया से यहां आने वाले तमाम स्नानार्थियों और साधु संतों के साथ स्नान के दौरान कोई भी अनहोनी न होने पाए इसके लिए पहली बार महाकुंभ में छोटे जहाज उतारे जा रहे हैं. ये हाईटेक जेट स्की पलक झपकते ही कहीं भी पहुंचने में सक्षम होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के चुनिंदा अफसर महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसी के तहत जल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चाक चौबंद किया जा रहा है.
70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
किला थाना की जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने बताया कि महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक जेट स्की उतारे जा रहे हैं. 25 हाईटेक जेट स्की की डिमांड की गई है. जो दिसंबर तक जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो जाएंगे. पहली बार जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो रहे ये छोटे जहाज कितनी भी दूरी पर स्नानार्थियों की मदद के लिए मिनटों में पहुंचकर उन्हें बचाने में सक्षम होंगे. सबसे खास बात यह है कि इसकी रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. यह हाईटेक जेट स्की इशारा मिलते ही जरूरतमंद तक तत्काल पहुंचने में सक्षम होगा.
कैसे काम करेगी जेट स्की
जेट स्की में एक शक्तिशाली इंजन लगाया जाता है. ये पानी को अंदर खींचता है और इसी के साथ पीछे के छोर से बाहर बाहर फेंकता है. महाकुंभ में जरूरत के हिसाब से यह काफी कारगर साबित होगा. इसमें एक साथ तीन लोग सफर कर सकते हैं. आपात स्थिति में इसका एक ड्राइवर त्वरित गति से मौके पर पहुंचकर कम से कम दो लोगों को सुरक्षित करने में सक्षम साबित होगा. 70 किलोमीटर प्रति घंटे की इसकी रफ्तार ही जल पुलिस की सबसे बड़ी मददगार साबित होगी.
और पढ़ें - पूर्ण , अर्ध और महाकुंभ में क्या होता है अंतर, जानें यहां
और पढ़ें - महाकुंभ मेले में संतों के लिए बनेंगे अलग अस्थाई पुल, आने-जाने की होगी खास व्यवस्था
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kumbh Mela 2025 News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!