Mauni Amavasya updates Mahakumbh Mela Snan: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर अब तक स्नान का कुल आंकड़ा 8 करोड़ तक पहुंच गया है. इसमें पिछले 16 दिनों की 20 करोड़ की संख्या को जोड़ा जाए तो यह डेटा 28 करोड़ तक पहुंच गया है. कुंभ मेला में भगदड़ के बावजूद मौनी अमावस्या पर अब तक 8 करोड़ लोगों के स्नान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह कुंभ मेले के इतिहास में किसी भी एक दिन श्रद्धालुओं के स्नान की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले मकर संक्रांति को 3.5 करोड़ और मौनी अमावस्या के एक दिन पहले 28 जनवरी को 5 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में संगम स्नान का रिकॉर्ड भी टूट गया है. मगंलवार रात मौनी अमावस्या के स्नान से पहले महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद अब स्थिति नियंत्रण में हैं और प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है. महाकुंभ मेला प्रशासन से प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक मौनी अमावस्या पर अब तक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया. वहीं मंगलवार को 16वें दिन तक महाकुंम 2025 में कुल 19.94 करोड़ पवित्र स्नान किया था. इसके अलावा 10 लाख श्रद्धालु संगम की रेती पर कल्पवास कर रहे हैं. 


भगदड़ के बाद सीएम योगी की श्रद्धालुओं से अपील
महाकुंभ में बीती रात भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें. मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं वहीं स्नान करें. संगम नोज की और जाने का प्रयास न करें. सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से ये भी अपील की है कि वे प्रशासन के नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Prayagraj Mahakumbh News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !