Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपात स्थितियों में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं. इन तैयारियों में सबसे अनूठी पहल "भीष्म क्यूब" नामक एक अत्याधुनिक चलता-फिरता अस्पताल की तैनाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साथ 200 मरीजों का इलाज कर सकता है "भीष्म क्यूब"
यह मोबाइल अस्पताल, जो महाकुम्भ में पहली बार उपयोग में लाया जा रहा है, अपनी अत्याधुनिक तकनीक और तेज़ी से तैनाती की क्षमता के चलते आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो सकता है. संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, प्रयागराज, डॉ. वी.के. मिश्रा ने बताया कि "भीष्म क्यूब" (बैटलफील्ड हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज) की एक यूनिट एक साथ 200 मरीजों का इलाज कर सकती है. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल मात्र 12 मिनट में तैयार होकर चिकित्सा सेवा देने के लिए सक्षम हो जाता है.


पूरी तरह है वॉटरप्रूफ
भीष्म क्यूब में सर्जिकल और डायग्नोस्टिक टूल्स के साथ-साथ रोगी देखभाल की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसे भारतीय वायुसेना, स्वास्थ्य सेवा संस्थानों और डिफेंस टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित किया गया है, और यह पूरी तरह वॉटरप्रूफ और मजबूत संरचना में उपलब्ध है.


भीष्म क्यूब का डिज़ाइन
डॉ. मिश्रा ने यह भी बताया कि भीष्म क्यूब का डिज़ाइन ऐसा है कि इसे हाथ, साइकिल, और ड्रोन जैसे साधनों से भी ले जाया जा सकता है. आपातकालीन स्थिति में इसे विमान से एयरड्रॉप कर तुरंत उपयोग में लाया जा सकता है. इस चलते-फिरते अस्पताल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकों का समन्वय किया गया है, जो चिकित्सा सेवाओं का कुशल प्रबंधन और वास्तविक समय में निगरानी संभव बनाता है.


PM ने जेलेंस्की को भी भीष्म क्यूब की कुछ यूनिट्स भेंट की है
भीष्म क्यूब का उपयोग पहली बार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किया गया था. इसकी सफलता के बाद अब इसे महाकुम्भ में भी तैनात किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को समय पर और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं मिल सकें. गौरतलब है कि इसी वर्ष अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को भीष्म क्यूब की कुछ यूनिट्स भेंट की थीं, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय सराहना भी हुई है.


यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मुसलमानों पर लगा बैन तो बदला लेंगे, सपा सांसद ने क्यों दी हिन्दू संगठनों को धमकी


यह भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में बनेगा संग्रहालय, अमृत कलश से लेकर 1857 की क्रांति तक का होगा बखान


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mahakumbh 2025 Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!