Mahakumbh 2025 Mauni Amavasya Photos: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ की 10 यादगार तस्वीरें, भगदड़ से लेकर स्नान के रिकॉर्ड तक, तस्वीरों में देखें घटनाक्रम

Mahakumbh 2025 Mauni Amavasya Photos: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर एक तरफ जहां रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया तो वहीं मगंलवार की रात को हुई भगदड़ की दुखद यादें भी दी. बुधवार को मौनी अमावस्या पर संगम में 6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.

1/10

मौनी अमावस्या पर संगम स्नान का बना रिकॉर्ड

mahakumbhmahakumbh

मंगलवार रात भगदड़ की घटना के बावजूद महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं में पवित्र स्नान के लिए गजब का उत्साह दिखा. यहां शाम तक करीब 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर लिया. 

2/10

महाकुंभ नगर बना विश्व का सबसे बड़ा जिला

mahakumbhmahakumbh

महाकुंभ नगर मौनी अमावस्या पर विश्व का सबसे बड़ा जिला बन गया.  3.7 करोड़ की जनसंख्या वाले विश्व के सबसे बड़े शहर टोक्यो को भी प्रयागराज ने पीछे छोड़ दिया. मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में संगम स्नान करने वाले 6 करोड़ श्रद्धालु और प्रयागराज की स्थानीय आबादी 59.5 लाख मिलकार प्रयागराज की कुल आबादी 6.60 करोड़ दर्ज की गई.

3/10

हेमा मालिनी और बाबा रामदेव ने किया संगम स्नान

मौनी अमावस्या के पर्व पर महाकुंभ में अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमा मालिनी और योग गुरु रामदेव ने भी संगम स्नान किया. स्नान के बाद हेमा मालिनी और रामदेव संतों और आचार्यों के साथ पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दिये. 

4/10

श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के अवसर पर बुधवार को भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.  पुष्प वर्षा का यह नजारा बहुत ही अद्भुत दिखाई दिया. इससे पहले मकर संक्रांति पर भी पुष्प वर्षा की गई थी. 

5/10

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की श्रद्धालुओं से अपील

मौनी अमावस्या से पहले मंगलवार रात को महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. वे मां गंगा के जिस किसी भी घाट के करीब हैं वहीं पर स्नान का आनंद लें और संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें. व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें. 

6/10

भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि

भगदड़ में प्रशासन ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं दर्जनों घायल हुए हैं.  इससे पहले मंगलवार रात हुई घटना के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग की और उन्हें भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिये. पीएम मोदी ने भी सीएम योगी को 4 बार फोन कर लगातार राहत और बचाव कार्य पर अपडेट लिया. 

7/10

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

मौनी अमावस्या से पहले रात को भगदड़ होते देख यूपी पुलिस के जवानों ने तुरंत ही मोर्चा संभाला और संभावित बड़े हादसे को टाला. आईजी और मेला एसएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेकंडों में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. 

8/10

प्रयागराज से 360 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके शहरों और जिलों तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों की उचित व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से भी फोन पर बात की. उन्होंने स्नान कर चुके लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाने के लिए कहा. बता दें कि घटना के बाद प्रयागराज से 360 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

9/10

मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का शाही स्नान

सीएम योगी ने लखनऊ में अखाड़ा परिषद के प्रमुख आचार्यों से बात की और अधिकारियों को स्नान के आयोजन को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. रात की भगदड़ के बाद अखाड़ों के अमृत स्नान के समय थोड़ा बदलाव हुआ. अखाड़े शाही स्नान के संगम नोज तक पहुंचे लेकिन भगदड़ की घटना के बाद वो उत्साह और भव्यता नहीं दिखाई दी. 

 

10/10

भगदड़ की घटना के बाद अखिलेश यादव की मांग

महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए उ.प्र. शासन प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रबंधन तत्काल ही सेना को सौंप देना चाहिये. अखिलेश ने यह भी कहा कि जो लोग महाकुंभ में विश्वस्तरीय व्यवस्था का प्रचार कर रहे थे उनकी सच्चाई सामने आ गई, नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें पद त्याग देना चाहिये.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link