Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 15 किमी लंबा हुजूम, सेना ने भी संभाला मोर्चा, रेलवे स्टेशन से संगम तट तक की देखें तस्वीरें

बुधवार को मौनी अमावस्या है. इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. आस्था के इस मेले में पहुंचने के लिए हर शख्स जतन कर रहा है. आप भी तस्वीरें देखें

पूजा सिंह Jan 28, 2025, 13:31 PM IST
1/10

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में भक्तों का सैलाब उमड़ गया है. इस मेले में पहुंचने के लिए दुनियाभर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. लोग थक भी रहे हैं लेकिन मां गंगा की आस्था सब पर भारी है.

2/10

महाकुंभ का 16वां दिन

महाकुंभ के 16वें दिन दोपहर 12 बजे तक 1.88 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. 13 जनवरी से अब तक करीब 16.64 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

3/10

श्रद्धालुओं का सैलाब

मेले में प्रवेश करते ही भीड़ इतनी बढ़ रही है कि लोग एक-दूसरे से टकरा-टकराकर चलने को मजबूर हैं. शनिवार और रविवार की छुट्टी का असर साफ देखने को मिला. हर दिशा से श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हाइवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है. ऐसे में बुधवार को मौनी अमावस्या है तो यह भीड़ और बढ़ जाएगी.

4/10

आस्था की डुबकी

माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या के मौके पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए शासन-प्रशासन भी मुस्तैद है.

5/10

भीड़ ही भीड़

मौनी अमावस्या के स्नान से पहले ही 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं लोग के आने का सिलसिला भी जारी है. कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं हैं. जिसमें आप मंजर देख सकते हैं.

6/10

सड़कों पर रफ्तार

प्रयागराज रेलवे स्टेशन हो या बस स्टैड हर जगह लोगों का सैलाब ही दिखाई दे रहा है. वहीं, सड़कों पर रफ्तार भी थमती नजर आ रही है. हालांकि, भीड़ को देखते हुए कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.

7/10

जय गंगे का उद्घोष

तस्वीरों में जो जन सैलाब दिखाई दे रहा हैं ये मेले के एंट्री पॉइंट यानि परेड ग्राउंड का हैं. लाखो की भीड़ पैदल चलती चली जा रही हैं. लोग जय गंगे का उद्घोष करते हुए बस अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं.

8/10

सुरक्षा व्यवस्था

श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर सकुशल अपने घर लौट पाएं. इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सेना के जवानों को सौंपी गई है. आमतौर पर देश की सीमाओं पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले आर्मी, एसएसबी और सीआईएसएफ के जवान संगम नगरी में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहें हैं.

9/10

अयोध्या में भी जबरदस्त भीड़

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते अयोध्या में भी जबरदस्त भीड़ है देश भर से जो लोग कुंभ में स्नान करने आ रहे हैं उसके बाद अयोध्या और वाराणसी भी जा रहे हैं अयोध्या की सड़कें और गलियां भक्तों से भरी हुईं हैं पिछले सारे रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आ रहे हैं.

10/10

ऐसे हैं काशी के हालात

महाकुंभ के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाटों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जनसैलाब इतना बढ़ गया है कि हर ओर भीड़ का नजारा देखने को मिल रहा है. शहर में जाम की स्थिति बन गई है. मौनी अमावस्या पर वाराणसी में और भीड़ बढ़ेगी. सोमवार को 15 लाख श्रद्धालुओं के आने से शहर में चारों ओर भीषण जाम लगा रहा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link