महाकुंभ की सस्ते में सैर, प्रयागराज संग यूपी के बड़े धार्मिक शहरों के लिए ऑनलाइन टूर पैकेज लाई सरकार
अनुमान के मुताबिक महाकुंभ 2025 में 40-50 करोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रयागराज के साथ ही दूसरे धार्मिक स्थलों की सैर का अवसर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने कई विशेष टूर पैकेज तैयार किये है.
महाकुंभ के साथ विशेष टूर पैकेज
जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ में 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इस दौरान प्रयागराज, अयोध्या, और वाराणसी के बीच विशेष टूर पैकेज तैयार किए गए हैं. इन पैकेज में यात्रियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा.
वाराणसी-प्रयागराज पैकेज
वाराणसी से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए विभिन्न टूर पैकेज उपलब्ध हैं. इनमें 3 दिन और 2 रात का पैकेज डिजायर गाड़ी से 20,750 रुपये और इनोवा से 28,500 रुपये प्रति जोड़ी के हिसाब से तय किया गया है.
पैकेज के मुख्य आकर्षण
टूर पैकेज में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर, संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, दशाश्वमेध घाट आरती, विंध्याचल धाम, और अयोध्या के राम मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण शामिल है.
टूर पैकेज ऑनलाइन बुकिंग
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इन टूर पैकेज की बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है. पैकेज बुकिंग वेबसाइट [UP Tourism](https://upstdc.co.in/TourPakages/AllTour) पर जाकर की जा सकती है.
प्रयागराज से वाराणसी का पैकेज
2 दिन और 1 रात का पैकेज प्रयागराज से शुरू होता है, जिसमें विंध्याचल मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन शामिल हैं. प्रति व्यक्ति किराया 3,620 रुपये से 5,390 रुपये तक है.
विशेष चार-दिवसीय पैकेज
प्रयागराज, वाराणसी, विंध्याचल, और अयोध्या को जोड़ते हुए 3 दिन और 2 रात का पैकेज तैयार किया गया है. इसमें प्रति व्यक्ति किराया 5,800 रुपये से 8,480 रुपये तक निर्धारित है. अधिकर जानकारी के लिए यूपी टूरिज्म की साइट पर विजिट करें.
समूह में यात्रा की सुविधा
इन पैकेज के लिए कम से कम 5 यात्रियों का समूह अनिवार्य है. ताकि प्रति व्यक्ति खर्चा कम पड़ सके. बड़ी गाड़ियों जैसे इनोवा और 16-सीटर बस के किराए की भी सुविधा दी गई है.
धार्मिक पर्यटन का बढ़ावा
सरकार धार्मिक स्थलों का विकास कर रही है, जिसमें श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर, विंध्याचल, और अयोध्या में राम मंदिर जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं. सरकार का उद्देश्य है कि इस कुंभ के साथ आसपास के धार्मिक स्थलों पर पर्यटना को बढ़ावा मिले.
पर्यटकों के लिए विशेष अनुभव
पर्यटकों को न केवल धार्मिक स्थलों का अनुभव मिलेगा, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा का भी अवसर मिलेगा, जिससे उनका यात्रा अनुभव अनूठा बनेगा. तो सोच क्या रहे हैं कुंभ 2025 की सैर के साथ वाराणसी का टूर पैकेज भी अभी से तय कर लें. खर्चा भी वाजिब है.
Disclaimer
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.