प्रयागराज महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियां, नया प्रतीक चिन्ह जारी, पुलिस लाइन का भूमिपूजन, देखें Mahakumbh Photos
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच महाकुंभ 2025 का नया लोगो भी तैयार कर लिया गया है. प्रयागराज मेला प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग के संयुक्त प्रयास से यह लोगो तैयार किया गया है. तो आइये जानते हैं नए लोगो की खासियत?.
महाकुंभ 2025 का लोगो
बता दें कि साल 2019 के दिव्य और भव्य कुंभ के लोगो को इस बार थोड़ा और अपडेट किया गया है. साथ ही नया रूप दिया गया है.
योगी कर सकते हैं लोकार्पण
महाकुंभ 2025 के लोगो में स्वच्छ कुंभ-सुरक्षित कुंभ लिखा गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस लोगो का लोकार्पण कर सकते हैं.
सरकारी कार्यालयों में दिखेगा
पिछली बार की तरह इस बार भी महाकुंभ 2025 के लोगो को पूरे प्रदेश में सभी केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों में लगाया जाएगा.
सरकारी कागजातों पर दिखेगा
सभी आधिकारिक पत्रों पर, लेटर हेड पर भी लोगो होगा. इसके अलावा अन्य सरकारी कागजातों पर भी यह लोगो दिखाई देगा.
श्लोक लिखा
भगवा गोले के बीच में तैयार किया गया यह लोगो कुंभ में सरकार के प्रतीक के तौर पर होगा. इस लोगो में भगवा गोले के भीतर सर्वसिद्धिप्रद: महाकुंभ: श्लोक लिखा गया है.
गंगा की तस्वीर भी
लोगो में कई प्रतीक चिह्न भी बनाए गए हैं, जिसमें स्नान करते साधु-संत, मंदिरों की श्रृंखला, गंगा की तस्वीर, कलश पर नारियल भी बना है.
योगी सरकार का मकसद
योगी सरकार महाकुंभ से पहले इस लोगो को देश और दुनिया में लोकप्रिय बना देना चाहती है, ताकि इस लोगो से भी महाकुंभ की पहचान हो जाए.
पुलिस लाइन का भूमि पूजन
वहीं, सोमवार यानी 16 सितंबर को मेला क्षेत्र में रिजर्व पुलिस लाइन के लिए भूमि पूजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया.
पुलिस कमिश्नर भी मौजूद
इस दौरान सीपी तरुण गाबा, एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी और आईजी प्रेम चंद्र के अलावा कई पुलिस अफसर भूमि पूजन में मौजूद रहे.
पुलिस विभाग का कामकाज शुरू
आज से ही मेला क्षेत्र में पुलिस विभाग का कामकाज शुरू हो जाएगा. रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस थानों के निर्माण कार्य को अब गति मिल सकेगी.
साधु-संतों का आगमन शुरू होगा
साथ ही महाकुंभ 2025 में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है उनके आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा साधु-संत भी आने लगेंगे.
नए डीएम काम में लाएंगे तेजी
योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज को नया जिलाधिकारी भी दे दिया है. नए डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने महाकुंभ के कार्यों में तेजी लाएंगे.