Pm Modi On Kumbh Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रयागराज महाकुंभ में मचे भगदड़ को लेकर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि आज की जनसभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुःखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है और कई लोगों को चोट भी आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना


पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं. मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हुए हैं. कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावटें आई थीं. लेकिन, अब कई घंटों से सुचारु रुप से श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं.


चुनावी जनसभा को किया संबोधित


पीएम मोदी ने आगे चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली का ये क्षेत्र यमुना जी के तट पर बसा है. इस इलाके में तो बाबा श्याम गिरि भी विराजते हैं, मैं उनको नमन करते हुए आप सभी जनता जनार्दन को भी प्रणाम करता हूं. वर्किंग डे होने के बावजूद भी आप यहां इतनी विशाल संख्या में दोपहर के समय हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं.


नहीं चलेंगे फर्जी वादे


उन्होंने कहा कि मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये दृश्य दिल्ली का मूड बता रहा है. ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है. दिल्ली कह रही है, अब आप-दा के बहाने नहीं चलेंगे. दिल्ली कह रही है, अब आप-दा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे. दिल्ली कह रही है, अब आप-दा का लूट और झूठ नहीं चलेगा.


मौजूदा सरकार पर साधा निशाना


उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए. जो दिल्ली को आधुनिक बनाए. दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है - 5 फरवरी आएगी, आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी.


ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव, मायावती और केजरीवाल ने महाकुंभ भगदड़ पर क्या कहा?