Prayagraj Mahakumbh 2025 Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में देर रात मची भगदड़ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायवाती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया है और घायलों के बेहतर इलाज की अपील की है. इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. जिसमें डीजीपी और प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद मौजदू रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मायावती ने जताया दुख और चिंता
मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान जिन भी श्रद्धालुओं की जान गई है और घायल होने की घटना बेहद दुखद और चिंता का विषय है. उन्होंने कहा बसपा की कामना है कि कुदरत पीडि़तों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे."



अखिलेश यादव ने अपील
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, महाकुंभ हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से नजदीक बेहतर हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत इलाज की व्यवस्था की जाए. साथ ही मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए. जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं. हैलीकाप्टर से निगरानी बढ़ाई जाए. सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए.


श्रद्धालु रखें संयम - अखिलेश
अखिलेश ने आगे लिखा, "श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें. सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे. हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना."



केजरीवाल ने हादसे पर जताया दुख
"महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ. ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें."


 


यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025 3rd Shahi Snan Live: महाकुंभ में भगदड़ के चलते शोभा यात्रा नहीं निकालेंगे संत, बिना लाव-लश्कर करेंगे अमृत स्नान


यह भी पढ़ें - मौनी अमावस्या के पहले ही टूटा मकर संक्रांति का रिकॉर्ड, महाकुंभ स्नान एक दिन में 5 करोड़ के पार