Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच महाकुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है. यह दुनिया के सबसे बड़े और भव्य धार्मिक आयोजनों में से एक है, जहां हर 12 साल में लाखों श्रद्धालु आस्था और भक्ति की डुबकी लगाने के लिए जुटते हैं. अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने का सपना देख रहे हैं और ठहरने की चिंता कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने खास इंतजाम किए हैं, जो आपकी यात्रा को आरामदायक और यादगार बनाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC टेंट सिटी ठहरने के बेहतरीन विकल्प
IRCTC प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम और एक आधुनिक टेंट सिटी बना रहा है. यहां मेहमानों के लिए 4 प्रकार के टेंट विकल्प उपलब्ध होंगे: 
1.  डीलक्स टेंट
2. प्रीमियम टेंट
3. डीलक्स ऑन रॉयल बाथ
4. प्रीमियम ऑन रॉयल बाथ


इन टेंट्स में आधुनिक सुविधाएं, आरामदायक बेड, और शानदार सेवाएं दी जाएंगी. खासकर रॉयल बाथ वाले टेंट्स में शाही स्नान के लिए अतिरिक्त व्यवस्था होगी, जिससे इनकी कीमत में वृद्धि हो सकती है. बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं. इसके अलावा, कस्टमर केयर सेवा के जरिए व्हाट्सएप या टोल-फ्री नंबर पर भी जानकारी ले सकते हैं.


टेंट्स के किराए और सुविधाएं
महाकुंभ के दौरान ठहरने की कीमतें आपकी पसंद के टेंट और तारीखों पर निर्भर करेंगी. शाही स्नान के दिनों में लग्जरी टेंट्स का किराया ₹16,100 तक जा सकता है, जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी की शुरुआत ₹10,500 से होती है. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹12,000 से ₹30,000 तक और अतिरिक्त बिस्तर के लिए ₹4,200 से ₹10,500 तक का भुगतान करना पड़ सकता है. 


यहां बुफे स्टाइल में स्वादिष्ट भोजन, मेडिकल सुविधाएं, बैटरी-ऑपरेटेड व्हीकल और शटल सर्विस भी उपलब्ध होगी. साथ ही, योग क्लासेस, आध्यात्मिक चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्पा जैसी सुविधाएं भी मेहमानों के लिए खास आकर्षण होंगी.


UPSTDC की स्विस टेंट सिटी
उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (UPSTDC) भी सेक्टर 20 (अरैल) में 2,000 से अधिक स्विस कॉटेज स्टाइल टेंट्स स्थापित कर रहा है. ये टेंट्स वाईफाई, एसी और फाइव-स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस होंगे. यहां प्रति दिन ठहरने का खर्च ₹1,500 से ₹35,000 के बीच होगा, जिसमें विला टेंट, महाराजा टेंट और डीलक्स ब्लॉक शामिल हैं. यह टेंट सिटी 1 जनवरी से 5 मार्च, 2025 तक संचालित होगी.


इस महाकुंभ मेले में दुनिया भर से करीब 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है. अगर आप इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपनी बुकिंग कर लें और अपने अनुभव को यादगार बनाएं.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Mahakumbh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये पढ़ें:  महाकुंभ मेले के साथ प्रयागराज में घूमें ये 10 जगह, यादगार बन जाएगी यात्रा


ये पढ़ें:  जानें कब है मौनी अमावस्या, इसी दिन है महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान, स्नान दान से मिलेगा पितरों का आशीर्वाद