प्रयागराज: प्रयागराज में श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के रमता पंच के संतों ने पूजा अर्चना की. यह पूजा निर्विघ्न महाकुंभ समापन के लिए की गई. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रमता पंच के साधू संतों ने पूजा अर्चना की. जूना अखाड़े के महंत प्रेम गिरी समेत अन्य संत भी इस भव्य पूजा में शामिल हुए. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए मेला प्रशासन के अधिकारी भी रमता पंच के पूजन अर्चन में शामिल हुए. पूजा में पहले इष्टदेव रुद्रावतार दत्तात्रेय भगवान की स्थापना की गई और फिर चार मढ़ियों के शिविर के बीच इष्टदेव रुद्रावतार दत्तात्रेय भगवान की पूजा की गई. आज से जूना अखाड़े ने महाकुंभ की तैयारियों की शुरुआत कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंच दशनाम जूना अखाड़े के देवता पहुंच गए थे कल ही पहुंच गए थे
आपको बता दें कि महाकुंभ-2025 में संगम की रेती पर विराजमान होने के लिए बुधवार को रमता पंच संग 13 अखाड़ों में सबसे बड़े पंच दशनाम जूना अखाड़े के देवता पहुंच गए थे और अखाड़े के रमता पंच, पंच परमेश्वर के महंत व चारों मढ़ियों के प्रमुखों ने अफसरों की मौजूदगी में दिव्य, भव्य और नव्य महाकुंभ का बिगुल फूंका. अंदावा के पास रामपुर में मेला प्रशासन की ओर से साधु-संतों की जूना अखाड़े के हनुमान मंदिर परिसर में भव्य अगवानी की गई थी.


और पढ़ें- Mahakumbh 2025: कुंभ के मेले में अब नहीं बिछड़ेगा कोई अपना, भीड़ के बीच भी मिनटों में मिलेगा खोया शख्स


और पढ़ें- Mahakumbh 2025: जूना अखाड़े ने महाकुंभ के लिए किया प्रस्थान, कुंभ मेले में 15 दिन बाद करेगा नगर प्रवेश