Mahakumbh 2025: यूपी सरकार महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर पुरी शक्ति के साथ जुटी हुई दिखाई दे रही हैं. इस बार महाकुम्भ में प्रयागराज को फूलों और सजावटी पौधों से सजाने के लिए 7.55 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. 26,225 गमलों में मौसमी फूल लगाए जाएंगे, और गंगा किनारे विशेष सजावटी पौधे भी लगाए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या और काशी के फूलों का उपयोग
प्रयागराज की सजावट के लिए अयोध्या और काशी की नर्सरियों से बड़े पैमाने पर फूल और पौधे मंगवाए गए हैं. ये पौधे मेला क्षेत्र, पार्कों, सड़कों, एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की सजावट में इस्तेमाल हो रहे हैं. साथ ही, गली-गली में फूलों के गमले रखकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा.


गेंदा, गुलाब और जूही का आकर्षण
महाकुम्भ 2025 के लिए खासतौर पर गुलाब, जूही, गेंदा, डहेलिया, और चांदनी जैसे फूलों की मांग है. वहीं, सजावटी पौधों में एरिका पॉम, स्पाइंडल लिली, धन लक्ष्मी, और विष्णु कमल जैसे पौधे प्रयागराज की शोभा बढ़ाएंगे. 


इसे भी पढे़: महाकुंभ के VVIP कैंप के आगे 5 स्टार होटल भी फेल, टेंट सिटी में होगा स्वर्ग सा नजारा