Rahul Gandhi On Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई लोगों की जान जाने की खबर है. वहीं इस मसले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है. दोनों नेताओं ने घटना पर दुख जताया और वीआईपी मूवमेंट को लेकर सवाल उठाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी का बयान


राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत और कइयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं."


मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?


वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोग घायल हुए हैं, यह समाचार बेहद हृदयविदारक है. श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं."


उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह वीआईपी मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार है. अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो, इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. वीआईपी कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं की जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें."


यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने क्या कहा?


इसके अलावा यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ भगदड़ को पीड़ादायक बताया. साथ ही महाकुंभ मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल भी उठाए. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "आज सुबह मुझे प्रयागराज महाकुंभ की दुखद घटना की जानकारी हुई, जिसमें कई लोगों की मृत्यु और घायल होने की खबर है. प्रयागराज में कई बार कुंभ और अर्ध कुंभ होते रहे हैं, लेकिन इस तरह की अव्यवस्था जो इस बार हुई है, इसके पहले कभी नहीं हुई थी."


क्यों हुई भगदड़?


बता दें कि गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैरिकेड्स टूट गए और इसके कारण भीड़ में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई लोगों के मौत की खबर आ रही है वहीं घायल श्रद्धालुओं को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.


इसे भी पढ़ें- तक्षक मंदिर की ये है खासियत, यहां दर्शन बिना कुंभ स्नान माना जाता है अधूरा