Mahakumbh stampede on Mauni Amavasya: महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की मौत हो गई. वह गाजीपुर जिले के मूल निवासी थे और वर्तमान में बहराइच में तैनात थे, लेकिन महाकुंभ में ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किए गए थे. घटना के समय, वह झूंसी कोतवाली में तैनात थे और भगदड़ में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने में जुटे थे. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भगदड़ में कुल 30 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें 19 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं. इसके अतिरिक्त, 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा है.


और पढे़ं: कौन हैं IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी, अर्ध कुंभ कराने वाले 2 अफसरों को सौंपी गई महाकुंभ मेले की कमान