महाकुंभ के आसमान में 24 घंटे मंडरा रहे `बाज`, प्रयागराज संगम तट के चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह
Maha khumbh 2025: महाकुम्भ में योगी सरकार की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नया आयाम स्थापित किया गया है, जहां 20 विशेष ड्रोन 24 घंटे हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. इन ड्रोन से महाकुम्भ के 25 सेक्टरों के हर कोने की जानकारी अपडेट की जा रही है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचाव किया जा सके.
Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ में कोई दुश्मन क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाए, इसके लिए विशेष इंतजाम हैं. आसमान से 20 ड्रोन लगातार महाकुंभ की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. ये स्पेशल ड्रोन 24 घंटे नजर रख रहे हैं. महाकुंभ के लिए एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन हो चाहे घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज हों, सभी पर पैनी निगाह है. देश विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम हैं. एक क्लिक पर ही महाकुम्भ के 25 सेक्टरों के कोने-कोने की हर जानकारी से ये विशेष ड्रोन दे रहे हैं.
महाकुम्भ 2025 में पौराणिक मान्यताओं के साथ-साथ अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में महाकुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व तरीके से कड़ा किया गया है. इसके तहत, 20 विशेष ड्रोन महाकुम्भ के प्रत्येक कार्य पर 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो.
महाकुम्भ के दौरान स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस, चिकित्सालय, परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की भी निगरानी इन ड्रोन द्वारा की जा रही है. इन ड्रोन के पास अनलिमिटेड मेमोरी है, जो प्रत्येक सेकेंड का डेटा सुरक्षित कर रहा है. विशेष प्रशिक्षित टीमें इन ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर बनाए रख रही हैं, जिससे महाकुम्भ की सुरक्षा और प्रशासन को और भी सुदृढ़ बनाया जा सके.
इसे भी पढे़: Mahakumbh 2025: अयोध्या-काशी के फूलों से महकेंगी प्रयागराज की गलियां, महाकुम्भ में पर्यटकों का होगा अनोखा स्वागत
वक्फ बोर्ड का जवाब सनातन बोर्ड से, अखाड़ा परिषद के साधु-संतों ने मंदिरों के लिए किया बड़ा ऐलान