Mahakumbh stampede on Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या स्नान के दौरान प्रयागराज में मची भगदड़ में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बलिया जिले के चार और गोंडा जिले के एक श्रद्धालु की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतकों के गांवों में कोहराम मच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बलिया के चार श्रद्धालुओं की मौत
बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव निवासी 35 वर्षीय रीना देवी और उनकी 12 वर्षीय बेटी रोशनी की भगदड़ में मौत हो गई। इसी भगदड़ में नगरा थाना क्षेत्र की 55 वर्षीय मीरा देवी और 40 वर्षीय रिंकी सिंह की भी जान चली गई। परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


गोंडा के ननकन की भी भगदड़ में मौत
गोंडा जिले के रुपईडीह गांव के रहने वाले 47 वर्षीय ननकन अपनी पत्नी रामादेवी, चेचरे दामाद, चाचा और अन्य परिजनों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई और अफरातफरी में ननकन की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों को साथ गए श्रद्धालुओं ने फोन पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद घर में मातम छा गया. 


जौनपुर की दो महिलाओं की मौत
जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील के इटाएं बाजार के पूरवा गांव की दो महिला श्रद्धालुओं की मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में रामपति देवी और रीता देवी (पत्नी पंकज राजभर) शामिल हैं. 
परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात संगम तट पर भगदड़ मचने से दोनों महिलाएं श्रद्धालुओं के पैरों तले दब गईं, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और देर रात तक उनके घर पहुंचने की संभावना है. 


और पढे़ं: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि, कुंभ मेला के DIG ने बताई कैसे हुआ हादसा


CM YOGI Video: रो पड़े सीएम योगी, महाकुंभ भगदड़ की बात करते-करते रुंध गया गला, पिघल गया बाबा बुलडोजर का दिल


प्रयागराज में चौपहिया वाहनों पर रोक, कुंभ मेला क्षेत्र में वनवे सिस्टम लागू, महाकुंभ भगदड़ के बाद ये 5 बड़े बदलाव