Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज मेला क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गंगा के पानी की गुणवत्ता और सफाई से लेकर मेले में सभी श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं की तैयारियों की निरीक्षण किया. आपको बता दें कि सीएम का यह दौरा पीएम मोदी के 14 दिसंबर को प्रयागराज दौरे से पहले बड़ा अहम माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
आपको बता दें कि महाकुम्भ 2025 के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को प्रयागराज आ रहे हैं. हालांकि पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान वह संगम नोज भी पहुंचे जहां पीएम मोदी शुक्रवार को पूजन अर्चन करेंगे. उन्होंने यहां पीएम मोदी के भ्रमण की पूरी रूपरेखा को समझा और बिना बाधा कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए. इनके साथ ही सीएम योगी ने मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, अक्षय वट, सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां भी तैयारियों का जायजा लिया. 


संगम नोज का किया स्थलीय निरीक्षण 
अस्पताल से सीएम सीधा किला घाट पहुंचे जहां उन्होंने नव निर्मित जेटी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. यहां से सीएम संगम नोज पहुंचे. जहां शुक्रवार को पीएम मोदी पूजन अर्चन करेंगे. उन्होंने यहां स्थलीय निरीक्षण किया. मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने उन्हें पीएम मोदी के क्रूज से भ्रमण को लेकर सभी तैयारियों के विषय में विस्तृत से जानकारी दी. सीएम ने सभी व्यवस्थाओं को देखा और सभी पैरामीटर्स का ध्यान रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. वह काफी देर यहां रुके और गंगा की निर्मल धारा को निखारते रहे. 


अक्षय वट के किए दर्शन
यहां से सीएम योगी ने प्रयाग किले के अंदर स्थित अक्षय वट कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम ई-कार्ट से अक्षय वट कॉरिडोर पहुंचे. यहां स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों को उन्होंने देखा और अक्षय वट के विषय में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने दर्शन कर पूर्जा अर्चना की. सीएम ने यहां चल रहे सौंदर्यीकरण खासकर श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप प्रतिमा को सराहा और फोटो शूट भी कराया. सप्तऋतियों की कलाकृतियों को देखकर भी वह भाव विभोर हो गए. यहां आर्मी के अधिकारियों ने उन्हें अक्षय वट की तस्वीर भी भेंट की.


हनुमान मंदिर में की पूजा
सीएम योगी ने यहां से संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का रुख किया. प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) द्वारा यहां कॉरिडोर फेज-1 का कार्य किया जा रहा है. सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमान जी की पूजा अर्चन कर आरती उतारी. यहां दर्शन पूजन कर उन्होंने समस्त नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान उनके साथ मंदिर के महंत और श्रीमठ बाघंबरी के पीठाधीश्वर बलबीर गिरी महाराज भी मौजूद रहे. इस अवसर पर पीडीए वीसी ने उन्हें मंदिर कॉरिडोर का ले-आउट प्लान भी दिखाया. सीएम ने समस्त कार्यों में तेजी लाते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. यहां से सीएम सरस्वती कूप के दर्शन करने पहुंचे।. यहां उन्होंने प्रांगण में स्थित सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. 


और पढ़ें - महाकुंभ में 51 दिनों तक बसाया जाएगा 'हर घर जल गांव'..दिखेगा यूपी का जल संरक्षण मिशन


और पढ़ें - प्रयागराज में मजदूरों के बच्‍चों को मिलेगी कुंभ प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा


महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!