Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में इसकी भव्यता और योजनाओं की जानकारी दी. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, लेकिन तैयारी 100 करोड़ लोगों के लिए की जा रही है. सीएम ने महाकुंभ की आधुनिकता, स्वच्छता और आस्था के संगम का वादा किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकुंभ में पहली बार पक्के घाट और रिवर फ्रंट
सीएम योगी ने बताया कि प्रयागराज का महाकुंभ कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. पहली बार संगम में पक्के घाट और रिवर फ्रंट बनाए जा रहे हैं. संगम का जल निर्मल और अविरल रखने की व्यवस्था की जा रही है.


56 फीट ऊंची मूर्ति का लोकार्पण हुआ
अक्षयवट और सरस्वती कूप का कॉरिडोर तैयार हो चुका है. बड़े हनुमान मंदिर और महर्षि भारद्वाज आश्रम का भी विकास किया गया है. श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज की 56 फीट ऊंची मूर्ति का लोकार्पण हो चुका है.


10 हजार एकड़ में होगा महाकुंभ का आयोजन
सीएम ने बताया कि महाकुंभ का विस्तार 10 हजार एकड़ क्षेत्र में किया गया है. 12 किमी लंबे घाट तैयार किए जा रहे हैं. यहां श्रद्धालु चार धाम और द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कर सकेंगे. महाकुंभ को पूरी तरह सिंगल-यूज प्लास्टिक फ्री बनाने की तैयारी है. 1.50 लाख शौचालय और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.


एआई और भाषिणी ऐप से मिलेगी सुविधा
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा. हर श्रद्धालु की गिनती सरकार के पास होगी. खोया-पाया केंद्र के लिए एआई टूल और भाषिणी ऐप का उपयोग किया जाएगा, जिससे 11 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी. 


संभल नरसंहार और भारत की विरासत पर बेबाक योगी
सीएम योगी ने संभल के नरसंहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 46 साल पहले जिन दरिंदों ने नरसंहार किया, उन्हें आज तक सजा क्यों नहीं मिली. उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन विरासत पर बात करने वालों को धमकियां दी जाती हैं. यह लोग महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनकी साजिश सफल नहीं होगी.


भारत की सफलता से परेशान विपक्ष पर निशाना  
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग संविधान का गला घोंटकर ‘सेक्युलर’ शब्द जोड़ने वाले थे, वे आज देश की विकास यात्रा से परेशान हैं. वे दशकों तक सत्ता में रहे, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। अब हमारी सफलता को कोस रहे हैं.  


2019 का दिव्य कुंभ और 2025 का सपना
सीएम ने 2019 के कुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि वह स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का प्रतीक बना. 20 25 का महाकुंभ इससे भी आगे जाकर आस्था और आधुनिकता का संगम बनेगा. प्रयागराज का विकास महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की आर्थिक समृद्धि को नई दिशा देगा.


यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: नागा साधुओं की युद्ध कला और भक्ति का संगम, विदेशी मेहमान हुए अभिभूत


महाकुंभ 2025 की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MahaKumbh 2025 और पाएं हर पल की जानकारी!