Mahakumbh 2025 online Roadways Bus Booking: प्रयागराज: प्रयागराज में होना वाले महाआयोजन को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं जिसके तहत महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन सेवाएं मुहैया कराने और एक सुविधाजनक यात्र उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस साल 13 जनवरी से शुरू होने वाले मुख्य स्नान से पहले ही परिवहन निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए मुहैया कराई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समूह में टिकट लेने का लाभ
महाकुंभ 2025 को देखते हुए परिवहन निगम ने विशिष्ट यात्रा प्रोत्साहन योजना लागू की है. अगर कमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग की गई तो 02 यात्री बिना किराया यात्रा कर सकेंगें. दरअसल, महाकुंभ में परिवहन को लेकर उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ-2025 मेला के लिए अग्रिम बस बुकिंग कराने पर विशिष्ट प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा. दयाशंकर ने बताया कि परिवहन निगम की बसों में अपने समूह के लिए ग्राम प्रधान/प्रेरक/किसी यात्री द्वारा बुकिंग स्थल से माघ मेला क्षेत्र तक एकमुश्त 50 यात्रियों की पहले से बुकिंग कराने पर 02 यात्रियों को बिना किराया ही यात्रा का लाभ दिया जाएगा. 


एक शर्त और मुफ्त में टिकट 
परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने इस बारे में और जानकारी दी कि इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रतिबंध बस इतना होगा कि बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल तक बुक होने वाले सभी 50 टिकट में केवल 5 मिनट का समय लगाया गया हो यानी प्रथम टिकट और अंतिम टिकट के बीच का अंतराल केवल 5 मिनट का होना चाहिए. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों को ज्यादा से ज्यादा जनोपयोगी बनाया जा सके इसके लिए परिवहन निगम द्वारा इस तरह का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. मंत्री दयाशंकर ने योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये के लिए जनता से आग्रह भी किया है.