Prayagraj Mahakumbh 2025 Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ से करीब 30 लोगों की जान चली गई जबकि 60 लोग घायल हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है. साथ ही हादसे की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. इलाहाबाद के रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया है. जो इस हादसे की जांच करेगी. कमेटी में जस्टिस हर्ष कुमार के अलावा पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह शामिल हैं. कमेटी को 1 महीने में जांच की रिपोर्ट सौंपनी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं जस्टिस हर्ष कुमार?
जस्टिस हर्ष कुमार इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश हैं. उन्होंने 1979 में कानून में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद साल 1980 में वकील के तौर पर नामांकन कराया. मुख्य तौर पर सिविल पक्ष के लिए उन्होंने प्रैक्टिस की. 1988 में वह उच्च न्यायिक सेवा में नियुक्त हुए. 2008 में  प्रमोशन के बाद वह जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने थे. 03 फरवरी 2014 को उनको अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया जबकि 01 फरवरी 2016 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में उन्होंने शपथ ली थी. मार्च 2020 में वह रिटायर हुए थे.


सीएम योगी ने अफसरों संग की हाई लेवल मीटिंग
सीएम ने बुधवार देर शाम आला अधिकारियों के साथ बैठक में प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, आंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संत कबीरनगर, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर आदि जिलों/जोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. एडीजीपी और जिलाधिकारी प्रयागराज से जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में लगातार सतर्कता-सावधानी बरतने के निर्देश दिए.


तैनात होंगे दो सीनियर अफसर
प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे बाद मेला क्षेत्र में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में तैनात रहे दो सीनियर अफसरों समेत पांच विशेष सचिव स्तर और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. इसमें कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल और इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष रहे भानु गोस्वामी की तैनाती की जाएगी. जो 12 फरवरी तक प्रयागराज में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे.


यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र जाएंगे CS, DGP, भगदड़ हादसे की लेंगे ग्राउंड रिपोर्ट, गाडियों के लिए प्रयागराज की सीमाएं खुलीं


यह भी पढ़ें - कौन हैं IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी, जिनको सौंपी गई महाकुंभ मेले की कमान