Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में नहीं घुस पाएंगे आवारा पशु, प्रशासन तैयार करेगा नो एनिमल जोन
Mahakumbh Mela: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले को जीरो एनिमल जोन बनाया जाएगा. इस फैसले के अनुसार मेले से जुड़ने वाले सारे रास्तों को नो एनिमल जोन में तब्दील किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर ...
Kumbh Mela Prayagraj: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले को जीरो एनिमल जोन बनाया जाएगा. इस फैसले के अनुसार मेले से जुड़ने वाले सारे रास्तों को नो एनिमल जोन में तब्दील किया जाएगा. स्ट्रीट डॉग्स और कैट्स के लिए 5 शेल्टर शेड्स का निर्माण किया जाएगा. सभी स्मॉल एनिमल्स इन शेड्स में 01 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक रहेंगे. जीरो एनिमल जोन योजना से सीएम योगी के महाकुंभ के स्वच्छ और सुव्यवस्थित आयोजन के संकल्प को धरातल में उतारने में मददगार साबित होगी.
पूरा प्रयागराज होगा गुलजार
40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के इस महाकुंभ में पहुंचने का प्रशासन का अनुमान है. कुंभ नगरी का चप्पा-चप्पा इस आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की चहल-पहल से गुलजार रहेगा. ऐसे में कुंभ क्षेत्र से लेकर कुंभ क्षेत्र में पहुंचने वाले सभी मार्गों में स्वच्छता और सुव्यवस्था कायम रहे इसके लिए नगर निगम की तरफ से विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में कुंभ क्षेत्र को जीरो एनिमल जोन बनाने का निर्णय लिया गया है. पूरे मेला क्षेत्र से सभी पशुओं को दूर रखने के लिए कार्य.योजना बनाई गई है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.
24 घंटे होगी निगरानी
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले के क्षेत्र को पहली बार जीरो एनिमल जोन बनाया गया है. इसके लिए नगर निगम प्रयागराज के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी विजय अमृत राज का कहना है कि महाकुंभ के आयोजन के समय पूरे कुंभ क्षेत्र एक एनिमल एक्टिविटी फ्री जोन रहेगा. इसके अंतर्गत संगम क्षेत्र के साथ साथ नैनी, झूंसी और सिविल लाइंस के क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं. इसके अंतर्गत इन क्षेत्रों में बड़े और छोटे सभी एनिमल्स की एक्टिविटी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. उन्होंने बताया कि अभी से बड़े एनिमल्स को कुंभ क्षेत्र से बाहर करने के लिए निगम की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. पशुपालकों को स्पष्ट निर्देश भी दे दिया गया है कि इस अवधि में कोई भी पशु सड़कों में बाहर नहीं छोड़ा जाना चाहिए.
प्रमुख मार्गों को पशुओं से रखा जाएगा मुक्त
इस अभियान के अंतर्गत स्माल एनिमल्स जिसमे डॉग और कैट्स शामिल हैं. उनके लिए 5 शेड्स का निर्माण किया जा रहा है. परेड ग्राउंड में 2, नैनी, झूंसी और फाफामऊ में एक-एक स्मॉल एनिमल्स शेड बनाया जाएगा. जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. इन शेड्स के अंदर ही स्मॉल एनिमल्स को रखा जाएगा. यहीं उनके खाने पीने का इंतजाम किया जाएगा. कुंभ क्षेत्र ही नहीं, कुंभ क्षेत्र को जोड़ने वाले शहर के सभी प्रमुख मार्गों को बड़े पशुओं की एक्टिविटी से मुक्त रखा जाएगा.
12 टीमों का गठन
जीरो एनिमल जोन प्लान को धरातल पर उतारने के लिए पशुधन विभाग ने 12 टीमों का गठन किया है. नगर निगम के पशुधन अधिकारी के मुताबिक बड़े एनिमल्स को इस जोन से बाहर करने के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं. हर टीम में चार सदस्य होंगे. इसके अलावा स्मॉल एनिमल्स के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. जो निगम की तरफ से बनाए गए एनिमल शेड्स में तैनात रहेंगी. आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त टीमों का गठन भी किया जाएगा.
और पढ़ें - महाकुंभ के लिए कानपुर और झांसी को मिली सौगात, भक्त बिना किसी दिक्कत करेंगे सफर
और पढ़ें - प्रयागराज महाकुंभ में 13 अखाड़े, किसको कहां मिलेगी जमीन, दिवाली बाद होगा तय
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kumbh Mela Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!