प्रमोद कुमार/कुशीनगर:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक ही गांव में रहने वाली दो युवतियों ने नदी में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसमें सुसाइड करने की ऐसी वजह निकलकर सामने आई, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए सबसे पहले जानते हैं कि पूरा मामला क्या है, दरअसल घटना तमकुहीराज क्षेत्र के एक गांव की है. यहां रहने वाली दो युवतियां घर से अचानक गायब हो जाती हैं, इसके बाद उनके परिजन दोनों के लापता होने की सूचना पुलिस को देते हैं. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू करती है, अगले ही दिन पुलिस को नहर में दो लड़कियों के शव मिलने की सूचना मिलती है. पुलिस की जांच आगे बढ़ती है तो पूरा मामला खुल जाता है. 


क्यों किया सुसाइड?
जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन शादी का ख्वाब पूरा करने दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया. बताया जा रहा कि गांव के ही एक युवक से पहली युवती का प्रेम संबंध था,जबकि दूसरी सहेली का प्रेम संबंध एक शिक्षक से था. दोनों युवतियां आपस में सहेली थीं. 


पुलिस ने जांच में पाया कि तिनफेड़िया बाजार में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक असलम का उसी की ट्यूशन में पढ़ने वाली छात्रा से प्रेम संबंध था. छात्रा उससे प्रेम करती थी लेकिन वह इस बात से नाराज हो गई थी कि शिक्षक की शादी कहीं और न हो जाए . शिक्षक ने बताया कि घरवालों ने उसकी शादी के लिए कहीं और बात की है. 


दूसरी सहेली का भी गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था. पुलिस की पूछताछ और जांच-पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि युवक शादी करना चाहता था लेकिन जब घरवालों ने मना किया तो वह जहर खाकर खुदकुशी करने की बात अपनी प्रेमिका से कही. 


इसे बाद दूसरी किशोरी को लगा कि उसकी शादी गांव के किशोर से नहीं हो पाएगी तो उसने भी सहेली को अपनी बात बताई. इस वजह से दोनों ने एक साथ जान देने की योजना बनाते हुए मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली.