Pilibhit News: Pilibhit News: पीलीभीत में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेल ट्रैक पर रखी सरिया, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
Pilibhit News In Hindi: ट्रेन पलटाने की साजिश एक बार फिर की गई है जिसमें ऐसी साजिश रेलवे ट्रेग पर रख दी गई थी. फिलहाल मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पीलीभीत : ट्रेन पलटाने की साजिशों को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिशे थम नहीं रही हैं. दो माह पहले सितंबर, अक्टूबर में ऐसी घटनाओं ने चिंता बड़ाई थी लेकिन अब इसी तरह का मामला पीलीभीत में ऐसी साजिश को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की गई. यहां रेलवे लाइन पर 25 फीट लंबी सरिया रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई. सीनियर सेक्शन इंजीनियर की शिकायत के आधार पर मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है.
सरिया ट्रेन के इंजन से जा टकराया
जहानाबाद थाने में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में जानकारी दी गई कि पीलीभीत जंक्शन से बरेली सिटी को जाने वाली ट्रेन संख्या 053/2 को पलटाने की साजिश 22 नवंबर की देर रात की गई. दरअसल पीलीभीत व शाही रेलवे स्टेशन के मध्य ही अज्ञात लोगों द्वारा रेलवे लाइन पर 25 फीट लंबी लोहे की सरिया रखी गई. 9.15 बजे की बात है जब रेलवे ट्रैक पर रखा सरिया ट्रेन के इंजन से जा टकराया.
दो माह पहले रची गई थीं कई साशिजें
8 सितंबर की बात है जब कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने का षड्यंत्र रचा गया. शिवराजपुर में अनवरगंज-कासगंज रूट पर अराजकतत्वों ने रेलवे पटरी पर गैस सिलेंडर रख छोड़ा था. इसके बाद बीते 28 सितंबर को ट्रेनों को हादसे का शिकार बनाने की कोशिश की गई. यह साजिश बलिया, मिर्जापुर और महोबा में गई है. महोबा में झांसी मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन पलटाने के प्रयास में एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को बलिया में हादसे का शिकार बनाने का प्रयास और मिर्जापुर में मालगाड़ी को डीरेल करने की कोशिश की गई.
नवंबर में भी साजिश
लखनऊ में ऐसी ही साजिश 26 अक्टूबर को रची गई जब मलीहाबाद और काकोरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखा पाया गया. लकड़ी के टुकड़े को बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में फंसया गया था. दो फीट लंबे व 10 किलो वजनी लकड़ी के टुकड़े से ट्रेन की टक्कर भी हो गई. वहीं सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई जिसमें 15 नवंबर को आराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के पेंड्रोल क्लिप खोला और उस ट्रैक पर ही रख दिए. अगर ट्रेन यहां से गुजरती तो दिक्कत हो सकती थी.
और पढ़ें- Bahraich News: बहराइच हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, 5 साथियों के साथ पुलिस ने दबोचा