शिव कुमार/  शाहजहांपुर:  महाकुंभ को लेकर शाहजहांपुर रोडवेज अपनी बसों को भेजने को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है. यहां बसों को भगवा रंग में तो रंगा ही गया है साथ ही सफर के दौरान महाकुंभ भक्तों को राम धुन रोडवेज बसों में ही सुनाई देगी. बसों के कंडक्टर भक्तों को राम-राम भी बोलेगे.फिलहाल रोडवेज बस के ड्राइवर और बस कंडक्टरों को प्रशिक्षण देना भी शुरू हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

103 बसों को किया जाएगा रवाना
महाकुंभ मेले में भक्तों को ले जाने के लिए शाहजहांपुर रोडवेज से 103 बसों को रवाना किया जाएगा. बसों को रवाना करने से पहले बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है. इसके अलावा सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं. यात्रा के दौरान सभी महाकुंभ भक्तों को सफर के दौरान बस में राम धुन सुनाई देगी. रोडवेज प्रशासन का कहना है कि राम धुन बजाने से यात्रा भी राममय हो जाएगी. 


बसों के स्टाफ को साफ सुथरा रहने के आदेश
महाकुंभ में जाने वाली सभी बसों में रिफ्लेक्टर, बैकलाइट को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इसके अलावा बसों को ले जाने वाले स्टाफ को साफ सुथरी वर्दी में रहने और आई कार्ड गले में डालकर चलने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा बस के कंडक्टर आने वाले भक्तों को राम-राम भी बोलेंगे. जिससे सभी भक्त यात्रा के दौरान रामनाम में लीन हो जाएगें.


और भी पढ़े: यूपी में कौन संभालेगा वीआईपी जिले, जिलाध्यक्ष पर गोरखपुर-वाराणसी से गाजियाबाद तक फंसा पेंच!