Child With Four Hands & Legs: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के रेवान सांडा पीएचसी में एक गर्भवती महिला ने एक रहस्यमयी बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के 4 हाथ और 4 पैर हैं. इसके साथ ही नवजात के मुंह पर अजीबोगरीब आकृति भी दिख रही है. यह खबर सुनके ही आस-पास के लोग बच्चे को देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक शरीर में जुड़ा है दूसरा शरीर
डॉक्टरों के अनुसार दो बच्चों का शरीर एक ही बच्चे के शरीर में जुड़ा हुआ है. तो वहीं लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. विज्ञान के अनुसार यह एक तरह की विकृति है. 


विकार का कारण 
गर्भ में ऐसे विकार होने के दो प्रमुख कारण होते हैं. ये विकार यो तो खतरनाक पर्यायवरण में रहने से होते हैं, यो फिर माता-पिता से मिले Genes के कारण भी हो सकता है. पर्यायवरण से होने वाले विकार में वायरल संक्रमण, शराब का सेवन यी दूषित खाने का सेवन करना जिम्मेदार होता है. वहीं अगर Genes से होने वाले विकारों में मां की उम्र और परिवार के इतिहास में किसी को विकार होना एक प्रमुख पहलू है. इस तरह के विकारों के कारण आगे चलके कैंसर जैसी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है. 


यह देखें - सीतापुर में चार हाथ पैर वाले अद्भुत बच्चे का जन्म, नवजात को देखने उमड़ा लोगों को हुजूम


यह भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी केस में 117 में सिर्फ 7 की गवाही,आशीष मिश्रा को बेल पर SC ने पूछा सवाल


यह भी पढ़ें - यूपी में त्रेतायुग का वो शिव मंदिर, जहां रावण लेकर पहुंचा था शिवलिंग