वाराणसी: उत्तर प्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 16 मई से हल्लाबोल करने जा रही है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की जाएगी. 16 मई को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर 1 दिन का अनशन करेंगे. मीडिया से बात करते हुए अरविंद राजभर ने कहा, '16 तारीख को उत्तर प्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ अभियान की शुरुआत वाराणसी के शास्त्री घाट से की जाएगी. शास्त्री घाट पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एक दिवसीय अनशन करेंगे.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराबबंदी के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत- राजभर
अरविंद राजभर ने पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि शराबबंदी के खिलाफ हमेशा सही बड़े आंदोलन की जरूरत रही है. इसलिए, भारतीय समाज पार्टी इस दिशा में बड़ा आंदोलन करने जा रही है. अरविंद राजभर ने कहा कि शराबबंदी इसलिए प्रदेश में जरूरी है, क्योंकि 22 हजार करोड़ रुपए सरकार सीधे-सीधे इसपर इंवेस्ट कर रही है. जबकि, 17 हजार करोड़ रुपए मिड-डे मील की व्यवस्था पर खर्च होता है. उन्होंने कहा कि छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए 26 हजार करोड़ रुपए चाहिए. इसलिए, अगर इतनी भारी रकम शराब के बजाए उनकी शिक्षा पर खर्च करने की जरूरत है.


प्रदेश की महिलाएं शराबबंदी चाहती हैं- राजभर
उन्होंने कहा कि 20 मई को बलिया में 50 हजार से ज्यादा महिलाएं शराबबंदी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी. उस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर करेंगे. 16 मई को भूख हड़ताल करने को लेकर अरविंद राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है, इसलिए हम यहां से अभियान शुरू कर रहे हैं. हम यह संदेश देना चाहते हैं कि शराब की वजह से गरीब बदहाल हो रहे हैं, उनका परिवार टूट रहा है. इसलिए, शराबबंदी लागू किया जाए.


डिप्टी सीएम मौर्य ने शराबबंदी का विरोध किया
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से शराबबंदी ना किए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी तो उनको करनी ही पड़ेगी, क्योंकि भारत के 8 राज्यों में शराबबंदी लागू है और 4 राज्य इसके लिए पहल कर रहे हैं. जनता चाह रही है कि शराब बंद हो. उपमुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद है और वह इसका विरोध नहीं कर सकते हैं. जनता अगर चाह रही है कि यूपी में शराबबंदी हो तो होनी चाहिए. 


योगी सरकार से हमने सारे काम करवाए हैं- अरविंद राजभर
अरविंद राजभर ने कहा कि किसी भी सरकार को सिर्फ यह नहीं सोचना चाहिए कि सत्ता में आने के बाद हम बस सरकार चलाएंगे उनको गरीबों का ध्यान रखना चाहिए. सरकार बनने के बाद सुहेलदेव समाज पार्टी ने गरीबों के मुद्दे को लगातार उठाया है. यही वजह है कि सरकार ने 1 साल 2 महीने के कार्यकाल में वही कदम उठाए हैं जिसको लेकर हमारी पार्टी लगातार मांग कर रही थी. अरविंद राजभर ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जो भ्रष्टाचार था, जो अराजकता फैली हुई थी और जो गलत काम होते थे उस काम को करने वाले नेता और कुछ अधिकारी थे. आज कुछ अधिकारी इस सरकार में भी मौजूद हैं. अरविंद राजभर ने कहा कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, इसलिए कुछ अधिकारी आज भी ऐसे हैं जिसकी वजह से वर्तमान सरकार बदनाम हो रही है. इसलिए, हम बार-बार मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों की चटनी बनाकर इनको सचिवालय भेजा जाए.